आईपीएल : ट्यूशन टीचर के बेटे से करोड़ों के सितारे तक, भरतपुर के कार्तिक शर्मा पर सीएसके ने लुटाए 14 करोड़

Last Updated:December 16, 2025, 21:19 IST
BCCI IPL Auction Update : भरतपुर के कार्तिक शर्मा को चेन्नई सुपर किंग्स ने अबू धाबी में बीसीसीआई नीलामी में 14 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा, जिससे शहर में जश्न और गर्व का माहौल है. कार्तिक शर्मा एक मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता पेशे से ट्यूशन टीचर हैं और सीमित आय में उन्होंने अपने बेटे के क्रिकेट सपनों को जिंदा रखा.
ख़बरें फटाफट
भरतपुर. बीसीसीआई द्वारा अबू धाबी में आयोजित क्रिकेट नीलामी में भरतपुर के युवा क्रिकेटर कार्तिक शर्मा ने इतिहास रच दिया है. इंडियन प्रीमियर लीग की दिग्गज टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने कार्तिक शर्मा को 14 करोड़ 20 लाख रुपये की बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है. जैसे ही यह खबर सामने आई, भरतपुर शहर और जिले भर में खुशी की लहर दौड़ गई.
कार्तिक शर्मा एक मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता पेशे से ट्यूशन टीचर हैं और सीमित आय में उन्होंने अपने बेटे के क्रिकेट सपनों को जिंदा रखा. आर्थिक तंगी और संसाधनों की कमी के बावजूद कार्तिक ने कभी हार नहीं मानी और निरंतर मेहनत के दम पर आज देश के उभरते क्रिकेट सितारों में अपनी पहचान बना ली है.
रणजी में शानदार प्रदर्शनरणजी ट्रॉफी में कार्तिक शर्मा का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले कार्तिक 100 मीटर से भी लंबे छक्के मारने में माहिर माने जाते हैं. इसके साथ ही उन्होंने एक बेहतरीन विकेटकीपर के रूप में भी खुद को साबित किया है. बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग दोनों में लगातार शानदार प्रदर्शन के चलते चयनकर्ताओं और फ्रेंचाइजियों की नजर लंबे समय से उन पर बनी हुई थी.
नीलामी में ऐतिहासिक सफलता
इसका नतीजा अब इस ऐतिहासिक नीलामी के रूप में सामने आया है. कार्तिक शर्मा की इस बड़ी उपलब्धि पर भरतपुर जिला क्रिकेट संघ ने भी खुशी जाहिर की. जिला क्रिकेट संघ के सचिव शास्त्र तुरंत तिवारी ने कार्तिक शर्मा और उनके पिता को वीडियो कॉल के माध्यम से बधाई दी. बातचीत के दौरान कार्तिक और उनके पिता दोनों ने इस सफलता को बेहद भावुक और गर्व से भरा पल बताया. उन्होंने जिला क्रिकेट संघ, कोचों और सभी शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया.
भरतपुर में जश्न का माहौलइस मौके पर भरतपुर जिला क्रिकेट संघ की ओर से आतिशबाजी की गई और मिठाई बांटकर जश्न मनाया गया. क्रिकेट प्रेमियों में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. स्थानीय खिलाड़ियों और युवाओं के लिए कार्तिक शर्मा की सफलता एक बड़ी प्रेरणा बनकर सामने आई है. साधारण परिवार से निकलकर करोड़ों की नीलामी तक पहुंचने वाले कार्तिक शर्मा ने यह साबित कर दिया है कि मेहनत, लगन और आत्मविश्वास के दम पर कोई भी खिलाड़ी बड़े से बड़ा मुकाम हासिल कर सकता है. कार्तिक की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे भरतपुर जिले के लिए गर्व का विषय है.
About the AuthorAnand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
Location :
Bharatpur,Rajasthan
First Published :
December 16, 2025, 21:19 IST
homerajasthan
टीचर के बेटे से करोड़ों के सितारे तक, भरतपुर के लाल पर CSK ने लुटाए 14 करोड़



