शुभमन गिल से लेकर श्रेयस अय्यर तक, कब से शुरू होंगे दलीप ट्रॉफी के मुकाबले, कहां देखें लाइव, जानें पूरी डिटेल
नई दिल्ली. भारत के घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी 2024-25 का आगाज गुरुवार (5 सितंबर) से होगा. टूर्नामेंट के मुकाबले देश के दो शहरों में खेले जाएंगे. इस बार यह टूर्नामेंट में कुछ बदलाव किए गए हैं. रेड बॉल से खेले जाने वाले चार दिवसीय टूर्नामेंट में सभी की निगाहें स्टार खिलाड़ियों शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, मयंक अग्रवाल, ईशान किशन, शिवम दुबे और रुतुराज गायकवाड़ जैसे धाकड़ खिलाड़ियों पर रहने वाली है. इन मुकाबलों का टेलीविजन पर लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स 18 पर होगा वहीं स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप्प पर फ्री में देखी जा सकेगी.
दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) मुकाबलों पर भारतीय चयनकर्ताओं की भी नजर रहेगी. अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति को आगामी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए दलीप ट्रॉफी से खिलाड़ियों के चयन में आसानी होगी. ऐसे में लगभग सभी खिलाड़ी जो टेस्ट संभावितों में शामिल हैं, वे दलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट टीम में अपनी दावेदारी मजबूती से पेश करना चाहेंगे. बेंगलुरु और आंध्रप्रदेश के अनंतपुर में मुकाबले खेले जाएंगे. जोन के आधार पर पहले इस टूर्नामेंट में छह टीमें खेलती थी लेकिन अब चार टीमें ए, बी, सी और डी खेलेंगी.
दलीप ट्रॉफी 2024-25 सीजन की शुरुआत कब होगी?
दलीप ट्रॉफी के 61वें सीजन का आगाज 5 सितंबर 2024 से हो रहा है.
दलीप ट्रॉफी में पहले दिन कितने मुकाबले खेले जाएंगे?
दलीप ट्रॉफी के पहले दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे. टीम ए का सामना टीम बी से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा जबकि दूसरे मैच में टीम सी और टीम डी अनंतपुर में भिड़ेंगी.
दलीप ट्रॉफी के मुकाबले कितने बजे से खेले जांएगे?
दलीप ट्रॉफी के मुकाबले सुबह 9:30 बजे से खेले जाएंगे. टॉस आधे घंटे पहले सुबह 9:00 बजे होगा.
दलीप ट्रॉफी में चारों टीमों के कप्तान कौन कौन हैं?
दलीप ट्रॉफी में इंडिया ए टीम की कमान शुभमन गिल संभाल रहे हैं जबकि बी टीम के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन हैं. सी टीम की कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ के हाथों में है जबकि डी टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर अय्यर हैं.
दलीप ट्रॉफी 2024 मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?
दलीप ट्रॉफी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो जिनेमा एप्प पर होगी.
दलीप ट्रॉफी मुकाबलों की लाइव टेलीकास्ट कहां होगी?
दलीप ट्रॉफी मुकाबलों की लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर होगी.
FIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 16:20 IST