Sports

विराट कोहली से लेकर रचिन रवींद्र तक… 10 खिलाड़ी, जो चैंपियंस ट्रॉफी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने के हैं मजबूत दावेदार

Last Updated:March 07, 2025, 22:22 IST

चैंपियंस ट्रॉफी का नौंवा एडिशन रविवार को भारत बनाम न्यूजीलैंड फाइनल मैच के बाद खत्म हो जाएगा. इस टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किए.किसी ने बल्लेबाजी तो किसी ने गेंदबाजी में जलवा बिखेरा. भारत …और पढ़ेंचैंपियंस ट्रॉफी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने की रेस में किसका दावा मजबूत

चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में प्लेयरी ऑफ द टूर्नामेंट की होड़ में 10 खिलाड़ी शामिल.

हाइलाइट्स

विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं गेंदबाजी में हेनरी, शमी और वरुण चक्रवर्ती शामिल हैं अफगानिस्तान के उमरजई भी रेस में बने हुए हैं

नई दिल्ली. चैंपियंस ट्रॉफी का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड किसे दिया जाएगा. यह रविवार को पता चल जाएगा. भारत और न्यूजीलैंड की टीमें रविवार को दुबई क्रिकेट स्टेडियम में फाइनल में टकराएंगी. फाइनल के बाद इस अवॉर्ड के लिए खिलाड़ी के नाम का ऐलान किया जाएगा. वैसे इसके लिए 10 खिलाड़ियों ने अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है.इसमें भारत के 4 जबकि नयूजीलैंड के 5 और अफगानिस्तान का एक खिलाड़ी शामिल है. भारत की ओर से विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी इस अवॉर्ड की रेस में हैं जबकि न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान मिचेल सैंटनर, ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, केन विलियम्सन और रचिन रवींद्र हैं. अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई भी दौड़ में हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी में बल्लेबाजी में न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. रचिन ने 3 मैचों में 226 रन बनाए हैं जबकि उनके हमवतन केन विलियम्सन ने 4 पारियों में 189 रन बना चुके हैं. विराट कोहली के बल्ले से 4 मैचों में 217 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक शामिल है. श्रेयस अय्यर ने 4 मैचों में 195 रन बनाए हैं. ये सभी बल्लेबाज फाइनल में खेलते हुए नजर आएंगे. जहां इनके रनों में इजाफा हो सकता है. ग्लेन फिलिप्स 4 मैचों में 141 रन बना चुके हैं. उन्होंने टूर्नामेंट में दो शानदार कैच भी लपके.

Mohammed Shami Net worth: कितना कमाते हैं मोहम्मद शमी, जानिए कितनी संपत्ति के हैं मालिक, कहां- कहां से होती है कमाई

भारत- न्यूजीलैंड फाइनल रद्द हुआ तो किसे मिलेगी ट्रॉफी… कैसे होगा चैंपियन का फैसला, क्या कहता है आईसीसी का नियम

गेंदबाजी में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी 4 मैचों में 10 विकेट लेकर टॉप पर हैं. हेनरी के बाद दूसरे नंबर पर भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं. जिन्होंने 4 मैचों में 8 विकेट चटकाए हैं. स्पिनर वरुण चक्रवर्ती 2 मैचों में 7 विकेट ले चुके हैं जबकि अफगानिस्तान के अमरतुल्लाह उमरजई के खाते में 3 मैचों में 7 विकेट हैं वहीं मिचेल सैंटनर 4 मैचों में 7 विकेट ले चुके हैं. उमरजई ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपने बल्ले से भी कमाल किया है. उन्होंने अर्धशतक भी जड़े हैं.

रचिन जड़ चुके हैं 2 शतकन्यूजीलैंड के उदीयमान खिलाड़ी रचिन रवींद्र इस चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा 2 शतक जड़ चुके हैं जबकि कोहली और विलियम्सन के नाम भी एक एक शतक हैं.कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भी उन्होंने मैच विनिंग पारी खेली.

4 गेंदबाज एक मैच में ले चुके हैं 5 विकेटमैट हेनरी से लेकर मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती और उमरजई इस चैंपियंस ट्रॉफी में एक मैच में 5 विकेट ले चुके हैं. हेनरी की बेस्ट गेंदबाजी 42 रन देकर 5 विकेट है वहीं शमी ने 53 रन खर्च कर 5 विकेट लिए हैं.वरुण भी 42 रन देकर 5 विकेट ले चुके हैं वहीं उमरजई ने 58 रन देकर 5 विकेट चटकाए.


Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

March 07, 2025, 22:20 IST

homecricket

चैंपियंस ट्रॉफी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने की रेस में किसका दावा मजबूत

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj