Rajasthan
फसलों के खतरनाक है पाला रोग, जान लें बचाव का कारगर तरीका
Frost Protection Tips: शीतलहर की वजह से होने वाले नुकसान से बचने के लिए किसान को कुछ उपाय करने की जरूरत होती है. पाले के प्रभाव से फसल में पौधों की पत्तियां और फूल झुलस कर झड़कर सिकुड़ जाते हैं. पाला पड़ने पर थायो यूरिया 500 पीपीएम प्रति लीटर पानी का घोल बनाकर छिड़काव करना चाहिए. वहीं 15-15 दिनों के अंतर से दोहराते रहना चाहिए.