दवा नहीं, फल करेंगे कमाल! सर्दियों में रोज खाएं ये 6 चीजें, पेट रहेगा एकदम फिट – Uttar Pradesh News

Last Updated:December 24, 2025, 18:25 IST
सर्दियों में जैसे-जैसे ठंड बढ़ती है, वैसे-वैसे पेट से जुड़ी परेशानियां भी सिर उठाने लगती हैं. कम प्यास लगना, शरीर का सुस्त हो जाना और भारी भोजन पाचन को बिगाड़ देता है. कब्ज, गैस और पेट भारी रहने की शिकायत. लेकिन राहत के लिए हर बार दवाइयों का सहारा जरूरी नहीं. अगर सही खानपान अपनाया जाए तो पेट खुद ही दुरुस्त रहने लगता है. खास बात यह है कि सर्दियों में मिलने वाले कुछ मौसमी फल रोजाना डाइट में शामिल कर लिए जाएं, तो पेट हल्का, साफ और पाचन मजबूत बना रहता है.
सर्दियों में अक्सर पेट भारी रहने लगता है और कब्ज की शिकायत बढ़ जाती है. ऐसे में संतरा बहुत काम आता है. इसमें भरपूर फाइबर और विटामिन-C होता है, जो पाचन को बेहतर बनाता है. रोज एक-दो संतरे खाने से आंतें एक्टिव रहती हैं और पेट साफ रहता है. ठंड के मौसम में यह शरीर को अंदर से ताजगी भी देता है.

अमरूद सर्दियों का सस्ता और असरदार फल माना जाता है. इसमें मौजूद फाइबर पेट की सफाई में मदद करता है. सुबह खाली पेट अमरूद खाने से गैस और एसिडिटी की समस्या कम होती है. ठंड में जब पानी कम पीया जाता है, तब अमरूद पेट को सुस्त होने से बचाता है और पाचन को संतुलन में रखता है.

पपीता पेट के लिए रामबाण फल माना जाता है, खासकर सर्दियों में. इसमें पपेन नाम का एंजाइम होता है, जो खाना पचाने में मदद करता है. जिन लोगों को कब्ज या अपच की दिक्कत रहती है, उनके लिए पपीता बहुत फायदेमंद है. रात के खाने के बाद थोड़ा पपीता खाने से पेट हल्का रहता है.
Add as Preferred Source on Google

सेब को रोज खाने की सलाह सर्दियों में खास तौर पर दी जाती है. इसमें घुलनशील फाइबर होता है, जो पाचन तंत्र को मजबूत करता है. ठंड में कम एक्टिव रहने से पेट सुस्त हो जाता है, ऐसे में सेब मदद करता है. रोज एक सेब खाने से पेट साफ रहता है और भूख भी सही समय पर लगती है.

अनार सर्दियों में पेट और शरीर दोनों के लिए फायदेमंद है. यह आंतों को मजबूत बनाता है और पाचन को धीरे-धीरे सुधारता है. जिन लोगों को बार-बार पेट दर्द या कमजोरी महसूस होती है, उनके लिए अनार अच्छा विकल्प है. ठंड के मौसम में अनार खाने से पेट की अंदरूनी सफाई भी बेहतर रहती है.

कीवी सर्दियों में मिलने वाला ऐसा फल है, जो पाचन के लिए काफी कारगर है. इसमें मौजूद फाइबर कब्ज की समस्या से राहत देता है. भारी खाने के बाद कीवी खाने से पेट जल्दी हल्का महसूस करता है. ठंड में जब पेट ठीक नहीं रहता, तब कीवी पाचन क्रिया को संतुलित करने में मदद करता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 24, 2025, 18:25 IST
homelifestyle
सर्दियों में पेट क्यों रहता है भारी? रोज खाएं ये 6 फल, कब्ज और गैस से छुटकारा



