Full menu of state dinner for PM Narendra Modi at White House | पीएम नरेंद्र मोदी को स्टेट डिनर में कौनसे व्यंजन परोसे जाएंगे? देखें पूरा मेन्यू
जयपुरPublished: Jun 22, 2023 03:07:22 pm
PM Modi To Be Given State Diner At White House: पीएम नरेंद्र मोदी अमरीका की स्टेट विज़िट के लिए न्यूयॉर्क से वॉशिंगटन डीसी पहुंच चुके हैं। इस स्टेट विज़िट के दौरान 22 जून की रात पीएम मोदी के सम्मान में व्हाइट हाउस में स्टेट डिनर का आयोजन किया जाएगा। हाल ही में स्टेट डिनर का मेन्यू भी सामने आ गया है।
PM Modi to be given State Dinner in White House
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Indian Prime Minister Narendra Modi) अपनी चार दिवसीय अमरीका (United States Of America) स्टेट विज़िट के लिए न्यूयॉर्क (New York) से वॉशिंगटन डीसी (Washington DC) पहुंच गए हैं। वॉशिंगटन डीसी में पीएम मोदी का ग्रैंड वेलकम हुआ। 22 जून को अमरीकी समयानुसार पीएम मोदी अमरीकी कांग्रेस (US Congress) को संबोधित करेंगे। उसके बाद 22 जून की ही रात (भारतीय समयानुसार 23 जून की सुबह) को पीएम मोदी के सम्मान में व्हाइट हाउस (White House) में अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) और उनकी पत्नी और फर्स्ट लेडी ऑफ अमरीका जिल बाइडन (Jill Biden) स्टेट डिनर का आयोजन करेंगे।