अमिताभ बच्चन का वायरल ट्वीट मोजे और iPhone पर, फैंस के मजेदार रिएक्शन.

Last Updated:October 19, 2025, 11:20 IST
अमिताभ बच्चन इंडस्ट्री में तो अपनी बेबाकी के लिए जाने ही जाते हैं. अब वह सोशल मीडिया पर भी धाक जमाए हुए हैं. बीते कुछ समय से वह देर रात ऐसे अनोखे पोस्ट करते हैं, जो सुबह होते ही वायरल हो जाते हैं. इस बात तो पोस्ट देख लोगों का दिमाग ही सुन्न पड़ गया है.वायरल हो रही पोस्ट
नई दिल्ली. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के ट्वीट्स उनकी फिल्मों की तरह की फैंस का दिल जीत लेते हैं. इन दिनों वह अपनी पोस्ट को लेकर अक्सर चर्चा में रहने लगे हैं. आज तड़के सुबह भी उन्होंने एक ऐसा पोस्ट किया, जो सुबह होते ही वायरल हो गया है.उनके फैंस इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
आज सुबह 5 बजे से सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन का पोस्ट ही वायरल हो रहा है. उनका ये पोस्ट देखकर यूजर्स भी हैरत में पड़ गए हैं. उन्होंने आईफोन और मोजे को लेकर ट्वीट किया है, जिस पर यूजर्स मजे ले रहे हैं. कुछ लोग तो ये तक कह रहे हैं कि जया जैसी पत्नी से शादी करने का ये असर है.ये पहली बार नहीं है, इससे पहले भी बिग बी के ट्वीट ने हंगामा मचा दिया था.
ट्वीट देख घूमा यूजर्स का दिमाग
आज यानी 19 अक्टूबर की सुबह अमिताभ बच्चन ने मोजे और आईफोन को लेकर एक ट्वीट किया है. सुपरस्टार की इस पोस्ट पर लोगों ने कमेंट की बरसात कर दी है. उनके इस पोस्ट ने लोगों की नींद ही उड़ा दी.83 साल के अमिताभ बच्चन अपने X अकाउंट पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक फोटो पोस्ट की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ”T 5536(i)- मोजे के ऊपर iPhone, iPhone के नीचे मोजा। समझ नहीं आवे ओ भैया, हमने क्या खोजा aaaaaa कु कु कु कु कु uuuuu…. उन्होंने अपने आईफोन से मोजे पहने हुए पैर की फोटो खींचकर फैंस के साथ शेयर की है.
T 5536(i) –
मोजे के ऊपर iPhone ; iPhone के नीचे मोज़ा
समझ नहीं आवे ओ भैया, हमने क्या खोजा aaaaaa 🎶
कु कु कु कु कु uuuuu pic.twitter.com/1kxTVtz2ot