Rajasthan
Weather Update heavy rain in jaipur water fall in mountain picnic spot | Video: जयपुर में तेज बरसात, कई सालों बाद चलें झरने, देखने पहुंच रहे लोग, बना नया पिकनिक स्पॉट
जयपुरPublished: Jul 11, 2023 02:58:44 pm
Weather Update: राजस्थान में झूमकर आया सावन, शुरुआत में ही राजधानी जयपुर बारिश से तरबतर, पहाड़ों से गिरते पानी के झरने को देखने पहुंच रहे लोग
weather update जयपुर। राजस्थान में सावन झूमकर आया है। सावन की शुरुआत में राजधानी जयपुर बारिश से तर हो गई। शहर में 68 मिलीमीटर (एमएम) यानी 2.67 इंच पानी बरसा। इससे पूर्व रविवार सुबह 8.30 से सोमवार सुबह 8.30 बजे तक 104 एमएम बरसात दर्ज की गई। वहीं मौसम विभाग ने जयपुर में अगले 24 घंटे में भारी बरसात का अलर्ट जारी किया है।