National
G-20: Delhi’s roads shine, cleaning is being done with state-of-the-ar | जी-20: चमक उठी दिल्ली की सड़कें, अत्याधुनिक मशीनों से हो रही सफाई

नई दिल्लीPublished: Sep 03, 2023 09:51:48 pm
– एमसीडी ने सफाई की विशेष ड्यूटी में तैनात किए 12 हजार कर्मचारी
जी-20: चमक उठी दिल्ली की सड़कें, अत्याधुनिक मशीनों से हो रही सफाई
नई दिल्ली। भारत के नेतृत्व में यहां प्रगति मैदान में हो रहे जी-20 देशों के शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली की सड़कें चमक उठी हैं। सड़कों व फुटपाथों के सौंदर्यकरण के साथ साफ-सफाई पर भी खास ध्यान दिया गया है ताकि विदेशी मेहमानों को सड़क पर रेत का कण भी नजर नहीं आए। यह व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए न सिर्फ 52 मैकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीनें दिन-रात काम कर रही है, बल्कि दिल्ली नगर निगम के 12 हजार कर्मचारियों को आयोजन स्थल समेत अलग अलग इलाकों सफाई की विशेष ड्यूटी पर तैनात किया गया है।