G-7 countries warn China, rein on militarization of Asia-Pacific regio | सख्त रुख : जी-7 देशों की चीन को चेतावनी, एशिया प्रशांत का सैन्यीकरण रोके
नई दिल्लीPublished: May 21, 2023 07:16:02 am
जापान के हिरोशिमा में चल रही जी-7 देशों की बैठक में चीन को एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सैन्य गतिविधियों को लेकर चेतावनी जारी की गई है। बैठक के दूसरे दिन जारी अंतिम संयुक्त वक्तव्य में कहा गया है कि समूह चीन के साथ संरचनात्मक और स्थिर संबंध विकसित करना चाहता है। लेकिन इसके साथ ही वक्तव्य में साफ कहा गया है कि चीन की सैन्य और आर्थिक गतिविधियां चिंता पैदा करने वाली हैं।
,,
जापान के हिरोशिमा में चल रही जी-7 देशों की बैठक में चीन को एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सैन्य गतिविधियों को लेकर चेतावनी जारी की गई है। बैठक के दूसरे दिन जारी अंतिम संयुक्त वक्तव्य में कहा गया है कि समूह चीन के साथ संरचनात्मक और स्थिर संबंध विकसित करना चाहता है। लेकिन इसके साथ ही वक्तव्य में साफ कहा गया है कि चीन की सैन्य और आर्थिक गतिविधियां चिंता पैदा करने वाली हैं। इसी के साथ जी-7 देशों के नेताओं ने चीन से अपील की है कि वह तुरंत रूस को बिना शर्त सैन्य आक्रमकता रोकने और यूक्रेन से अपने सैनिक वापस बुलाने के लिए दबाव बनाए। इसी के साथ दुनिया के सबसे अमीर और प्रभावशाली देशों के नेताओं के समूह ने विश्व की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन के साथ पश्चिम के सहयोग के रास्ते खुले रखने और टकराव को टालने की भी अपील की है।