G20 Johannesburg summit 2025 Live Updates: PM Narendra Modi G 20 News | Narendra Modi South Africa Visit- नरेंद्र मोदी की खबर | जी 20 शिखर सम्मेलन

Last Updated:November 21, 2025, 08:50 IST
G20 Summit 2025: अफ्रीका में जी-20 समिट 22-23 नवंबर को होने जा रहा है. इस समिट में शामिल होने के लिए पीएम मोदी रवाना हो गए हैं. पीएम मोदी ने रवाना होने से पहले कहा कि वे यहां वसुधैव कुटुम्बकम और एक पृथ्वी, एक प…और पढ़ें
G20 Summit 2025 Live Updates: दुनिया की सबसे बड़ी आर्थिक बैठकों में से एक G20 शिखर सम्मेलन इस बार कई मायनों में खास होने वाला है. अफ्रीकी धरती पर पहली बार हो रहे G20 समिट में भारत की भूमिका बेहद अहम रहने वाली है. प्रधानमंत्री मोदी 21 से 23 नवंबर 2025 तक दक्षिण अफ्रीका में होंगे. वह अपनी इस यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं. रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि वे यहां ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ और ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ वाली सोच को आगे बढ़ाने वाले भारत के दृष्टिकोण को मजबूती से सामने रखेंगे.
पीएम ने बताया कि यह यात्रा दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा के औपचारिक निमंत्रण पर हो रही है. जोहान्सबर्ग में आयोजित यह 20वां G20 समिट ऐतिहासिक भी माना जा रहा है क्योंकि पहली बार अफ्रीका इसकी मेजबानी कर रहा है. पीएम मोदी ने याद दिलाया कि भारत की अध्यक्षता वाले G20 में ही अफ्रीकी संघ को स्थायी सदस्य बनाया गया था, इसलिए यह आयोजन भारत और अफ्रीका दोनों के लिए भावनात्मक रूप से खास है.
उन्होंने कहा कि समिट में इस साल की थीम ‘एकजुटता, समानता और स्थिरता’ रही है, जिस पर दक्षिण अफ्रीका ने भारत और ब्राजील के पिछले समिटों के नतीजों को आगे बढ़ाया है. पीएम मोदी 6वें IBSA (इंडिया, ब्राजील, साउथ अफ्रीका) समिट में भी हिस्सा लेंगे और कई देशों के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे. इसके अलावा वे दक्षिण अफ्रीका में बसे भारतीय समुदाय से भी मुलाकात करेंगे, जो दुनिया के सबसे बड़े भारतीय प्रवासी समुदायों में से है. लेकिन इस बार समिट की एक और वजह से चर्चा हो रही है. अमेरिका की ओर से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप G20 में नहीं आएंगे. दक्षिण अफ्रीका में जब राष्ट्रपति रामाफोसा G20 अध्यक्षता आगे बढ़ाने के लिए मंच पर जाएंगे, तो अमेरिकी प्रतिनिधि के लिए रखी गई कुर्सी खाली रहेगी. यही तस्वीर इस समिट की सबसे वायरल झलक बन सकती है.
November 21, 202508:50 IST
G20 Summit Live: अमेरिका होगा शामिल
जी20 शिखर सम्मेलन लाइव: दक्षिण अफ्रीका में होने वाले G20 शिखर को लेकर तस्वीर अब कुछ बदलती दिख रही है. भले ही अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने जोहान्सबर्ग में हो रहे G20 सम्मेलन का बहिष्कार किया हो, लेकिन अमेरिका ने आधिकारिक कूटनीतिक नोट भेजकर रविवार को होने वाली हैंडओवर सेरेमनी में शामिल होने की इच्छा जताई है. इसका मतलब यह पूरी तरह बहिष्कार नहीं है. अमेरिकी निजी प्रतिनिधि और संस्थागत प्रतिनिधिमंडल पहले से ही समिट की सेशनल बैठकों में हिस्सा ले रहे हैं, जिससे संकेत मिलता है कि अमेरिका मंच से पूरी तरह बाहर नहीं है, बल्कि सीमित रूप में मौजूद रहना चाहता है.
November 21, 202508:04 IST
G20 summit 2025 Live: ट्रंप के न आने पर क्या बोला दक्षिण अफ्रीका
जी20 शिखर सम्मेलन लाइव: दक्षिण अफ्रीका ने साफ कहा कि G20 किसी एक देश के आने या न आने पर निर्भर नहीं है और सभी बड़े फैसले निर्धारित समय पर लिए जाएंगे. साउथ अफ्रीका के हाई कमिश्नर ने पीएम मोदी की मौजूदगी को बेहद महत्वपूर्ण बताया और कहा कि भारत की भागीदारी से विकासशील देशों की आवाज और मजबूत होती है.
November 21, 202508:02 IST
G20 summit 2025 Live: जी-20 में शामिल नहीं होंगे ट्रंप
जी20 शिखर सम्मेलन लाइव: अमेरिका की ओर से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप G20 में नहीं आएंगे. दक्षिण अफ्रीका में जब राष्ट्रपति रामाफोसा G20 अध्यक्षता आगे बढ़ाने के लिए मंच पर जाएंगे, तो अमेरिकी प्रतिनिधि के लिए रखी गई कुर्सी खाली रहेगी. यही तस्वीर इस समिट की सबसे वायरल झलक बन सकती है. जी20 का अगला अध्यक्ष अमेरिका होगा. अमेरिका ने दक्षिण अफ्रीका पर अपने श्वेत अल्पसंख्यक समुदाय के साथ भेदभाव का आरोप लगाते हुए कार्यक्रम में न आने का फैसला किया है. दक्षिण अफ्रीका सरकार ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है.
First Published :
November 21, 2025, 07:44 IST
homeworld
पीएम मोदी दक्षिण अफ्रीका की यात्रा पर रवाना, जी-20 मीटिंग में लेंगे हिस्सा



