World

G20 Summit 2025 Live: आज से शुरू हो रहा जी-20 शिखर सम्मेलन, ट्रंप, पुतिन, जिनपिंग नहीं होंगे शामिल, PM मोदी पहुंचे

Last Updated:November 22, 2025, 09:42 IST

G20 Johannesburg Summit 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जोहान्सबर्ग में जी20 शिखर सम्मेलन के लिए पहुंचे जहां वे भारत की सोच दुनिया के सामने रखेंगे. पहली बार अफ्रीका में हो रहे इस सम्मेलन में वैश्विक कर्ज संकट, …और पढ़ेंआज से शुरू हो रहा जी-20 शिखर सम्मेलन, ट्रंप, पुतिन, जिनपिंग नहीं होंगे शामिल

जी-20 शिखर सम्मेलन.

G20 Johannesburg Summit 2025: दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में जी-20 शिखर सम्मेलन आज से शुरू होने जा रहा है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार शाम यहां पहुंचे हैं. वह यहां जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. यह मौका ऐतिहासिक इसलिए भी है क्योंकि पहली बार जी20 शिखर बैठक अफ्रीकी महाद्वीप में आयोजित हो रही है. जोहान्सबर्ग पहुंचते ही प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वे सम्मेलन में भारत की सोच दुनिया के सामने रखेंगे, जो ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ और ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ की भावना पर आधारित है.

दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी कई अहम मुलाकातें भी करेंगे. सबसे महत्वपूर्ण बैठक जापान की नई प्रधानमंत्री साने ताकाइची के साथ तय है, जिनसे वे सम्मेलन से अलग बातचीत करेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री 21 से 23 नवंबर तक चलने वाले अपने प्रवास में छठे IBSA (भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका) शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे. भारत से रवाना होने से पहले जारी बयान में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि यह सम्मेलन इसलिए भी विशेष है क्योंकि पहली बार अफ्रीका की धरती पर जी20 की बैठक हो रही है. उन्होंने यह भी याद दिलाया कि भारत की 2023 की अध्यक्षता के दौरान अफ्रीकी संघ को जी20 का सदस्य बनाया गया था, जो विकासशील देशों के लिए बड़ा कदम माना गया.

इस वर्ष दक्षिण अफ्रीका ने अपने जी20 थीम के रूप में ‘एकजुटता, समानता और सततता’ को चुना है. इस थीम को आगे बढ़ाते हुए दक्षिण अफ्रीका ने उन नतीजों को भी शामिल किया है जो पहले नई दिल्ली और रियो द जनेरियो में हुए सम्मेलनों में सामने आए थे.

November 22, 202509:42 IST

G20 summit 2025 Live: जोहान्सबर्ग में भारतीय मूल के टेक उद्यमियों से मिले पीएम मोदी

जी20 शिखर सम्मेलन लाइव: जोहान्सबर्ग पहुंचने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका में बसे भारतीय मूल के टेक उद्यमियों और भारतीय समुदाय के सदस्यों से मुलाकात की. पीएम मोदी ने बताया कि यह बातचीत बेहद सार्थक रही, जहां उन्होंने फिनटेक, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, कृषि, शिक्षा, हेल्थकेयर और मेडिकल डिवाइसेस जैसे कई क्षेत्रों में काम कर रहे उद्यमियों से उनके अनुभव सुने. पीएम मोदी ने उनसे भारत के साथ अपने जुड़ाव को और मजबूत करने और भारतीय लोगों के साथ मिलकर काम बढ़ाने का आग्रह किया.

November 22, 202506:12 IST

G20 summit 2025 Live: अमेरिका की गैरमौजूदगी से बढ़ी हलचल, ये नेता भी नहीं आ रहे

जी20 शिखर सम्मेलन लाइव: दक्षिण अफ्रीका में हो रहे G20 समिट में इस बार दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था अमेरिका की गैरमौजूदगी सबसे बड़ी खबर बन गई है. ट्रंप प्रशासन ने जोहान्सबर्ग के इस सम्मेलन का बहिष्कार कर दिया है और वजह बताई है दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नस्लीय आरोप और समिट की DEI-डाइवर्सिटी, इक्विटी और इंक्लूजन एजेंडा से असहमति. ट्रंप का दावा है कि साउथ अफ्रीका सरकार श्वेत किसानों की जमीन कब्जा कर रही है और उन्हें निशाना बनने दे रही है, लेकिन वहां की सरकार लगातार इन आरोपों को खारिज कर रही है. राष्ट्रपति रामाफोसा ने शांत रहकर सिर्फ इतना कहा- ‘उनकी अनुपस्थिति उनका नुकसान है.’ अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई भी ट्रंप के समर्थन में नहीं आ रहे. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग स्वास्थ्य और ट्रैवल सीमाओं के चलते इस बार नहीं आ रहे और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ICC वारंट के कारण नहीं पहुंच सकते.

November 22, 202506:03 IST

G20 summit 2025 Live: संयुक्त राष्ट्र महासचिव की क्या है डिमांड?

जी20 शिखर सम्मेलन लाइव: इसी बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंतोनियो गुतरेस भी जोहान्सबर्ग पहुंचे और उन्होंने जी20 देशों से तत्काल नेतृत्व दिखाने की अपील की. उन्होंने कहा कि दुनिया इस समय संघर्ष, जलवायु संकट, आर्थिक अस्थिरता, असमानता और घटती वैश्विक सहायता की वजह से पीड़ा झेल रही है. गुतरेस ने कहा कि अफ्रीका समेत कई विकासशील देश घटते वित्तीय संसाधनों, कर्ज के बोझ और ऐसे वैश्विक वित्तीय ढांचे से जूझ रहे हैं जो उन्हें बराबरी का प्रतिनिधित्व नहीं देता.

गुतरेस ने कहा कि बहुपक्षीय वित्तीय संस्थानों की उधार देने की क्षमता बढ़ाई जाए, कर्ज लेने वाले देशों की लागत घटाने के लिए नए साधन तैयार हों और व्यापार बाधाएं दूर की जाएं ताकि गरीब देशों को बड़े बाजारों तक पहुंच मिल सके. उन्होंने जलवायु परिवर्तन पर भी त्वरित कार्रवाई की जरूरत बताई और कहा कि बड़े देशों को संघर्षों को रोकने के लिए अपने प्रभाव का उपयोग करना चाहिए.

November 22, 202506:00 IST

G20 summit 2025 Live: सम्मेलन की क्या हैं प्राथमिकताएं?

जी20 शिखर सम्मेलन लाइव: सम्मेलन के लिए तय प्राथमिकताओं में कई बड़े वैश्विक मुद्दे शामिल हैं. इनमें आपदा के समय तैयारी और प्रतिक्रिया को मजबूत करना, कम आय वाले देशों पर बढ़ते कर्ज का समाधान, टिकाऊ ऊर्जा परिवर्तन के लिए वित्त जुटाना और महत्वपूर्ण खनिजों का बेहतर उपयोग जैसे विषय प्रमुख हैं. इसके अलावा दो और मुद्दे भी खास चर्चा में रहेंगे- जी20 के कामकाज की पहली चक्र की समीक्षा और विकासशील देशों में पूंजी की ऊंची लागत की समस्या.

First Published :

November 22, 2025, 05:53 IST

homeworld

आज से शुरू हो रहा जी-20 शिखर सम्मेलन, ट्रंप, पुतिन, जिनपिंग नहीं होंगे शामिल

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj