G20 Summit: Delhi’s hospitality industry gears up for the busiest time | जी-20 शिखर सम्मेलनः अब तक के सबसे व्यस्त और हाई प्रोफाइल मेहमानों के लिए तैयार हो रही दिल्ली की होस्पिटेलिटी इंडस्ट्री

जयपुरPublished: Aug 20, 2023 10:09:50 pm
सितंबर के पहले और दूसरे सप्ताह में दिल्ली की होस्पिटेलिटी इंडस्ट्री अपने अब तक के सबसे व्यस्त और सबसे हाई-प्रोफाइल दौर के लिए तैयार हो रही है। ये तैयारी है 9 और 10 सितंबर को राजधानी में आयोजित होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में आने वाले नेताओं के आतिथ्य सत्कार की। इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए 30 से अधिक देशों के राष्ट्राध्यक्ष और बहुपक्षीय संस्थाओं जैसे आइएमएफ, विश्व बैंक आदि के प्रमुख भारत आ रहे हैं। ये सभी आयोजन नवनिर्मित प्रगति मैदान स्थित कन्वेंशन कॉम्प्लेक्स भारत मंडपम में जुटेंगे।
सितंबर के पहले और दूसरे सप्ताह में दिल्ली की होस्पिटेलिटी इंडस्ट्री अपने अब तक के सबसे व्यस्त और सबसे हाई-प्रोफाइल दौर के लिए तैयार हो रही है। ये तैयारी है 9 और 10 सितंबर को राजधानी में आयोजित होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में आने वाले नेताओं के आतिथ्य सत्कार की। इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए 30 से अधिक देशों के राष्ट्राध्यक्ष और बहुपक्षीय संस्थाओं जैसे आइएमएफ, विश्व बैंक आदि के प्रमुख भारत आ रहे हैं। दुनिया के शीर्ष देशों के राष्ट्रप्रमुखों के साथ ही इन देशों के राजनीतिक, सांस्कृतिक और व्यापारिक प्रतिनिधिमंडलों भी उनके साथ आएंगे। इसके चलते सितंबर के पहले सप्ताह से ही मध्य और दक्षिण दिल्ली और एयरोसिटी में होटल पूरी तरह से बुक हो गए हैं। अपने राष्ट्र के हाई प्रोफाइल प्रतिनिधिमंडल के लिए उपयुक्त होटल और उसकी सुरक्षा जांच से जुड़ी चिंताओं के चलते संबंधित देशों के दूतावास एक सप्ताह पहले से बुकिंग कर रहे हैं। साथ ही सभी पांच और चार सितारा होटलों की टीमें भी आने वाले गणमान्य मेहमानों को यादगार मेजबानी का अनुभव प्रदान करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रही हैं।