Entertainment
Gadar 2 Box Office Collection Day 27 less before release of Jawan | Jawan की रिलीज से पहले ‘गदर 2’ की कमाई हो गई हुई टांय टांय फिस, बुधवार को सिर्फ इतना हुआ कलेक्शन

मुंबईPublished: Sep 06, 2023 08:02:52 pm
Gadar 2 Box Office Collection Day 27: वीकडेज की वजह से ‘गदर 2’की रफ्तार बहुत कम पड़ गई है और चौथे बुधवार को यानी आज फिल्म कुछ करोड़ ही कमा सकी है।
‘गदर 2’ ने 27वें दिन किया सिर्फ इतना कलेक्शन
Gadar 2 Box Office Collection Day 27: सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया। फिल्म 500 करोड़ के क्लब में शामिल भी हो गई है। लेकिन अब ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर हांफती हुई नजर आ रही है। फिल्म ने मंगलवार को 2.50 करोड़ कमाए, वहीं आज यानी बुधवार को कमाई और कम हो गई है। जानिए फिल्म के 27वें दिन का क्लेक्शन क्या है।