Gajendra Singh takes charge as Health Minister of Rajasthan | खींवसर ने संभाला स्वास्थ्य मंत्री का पद, बोले चिकित्सा क्षेत्र में लाएंगे क्रांतिकारी बदलाव, हर व्यक्ति को मिलेगा हेल्थ स्कीम का लाभ

जयपुरPublished: Jan 06, 2024 08:08:30 pm
Gajendra Singh Takes Charge As Health Minister : जयपुर। राजस्थान के नवनियुक्त चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कहा है कि सब मिलकर मानवीय दृष्टिकोण से काम करें जिससे प्रदेश में चिकित्सा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाया जा सके।
Gajendra Singh Takes Charge As Health Minister : जयपुर। राजस्थान के नवनियुक्त चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कहा है कि सब मिलकर मानवीय दृष्टिकोण से काम करें जिससे प्रदेश में चिकित्सा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाया जा सके। खींवसर ने शनिवार दोपहर को शासन सचिवालय में अपना कार्यभार संभालने के बाद यह बात कही। इस अवसर पर विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने उन्हें बधाई दी। कार्यभार ग्रहण के बाद खींवसर स्वास्थ्य भवन पहुंचे और विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा की।