Oppo Reno 13 5G price slash on amazon know about discount and offers emi option available

अगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं जो दिखने में प्रीमियम हो, कैमरा शानदार दे और परफॉर्मेंस भी अच्छी हो, तो Oppo Reno 13 5G आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है. खास बात यह है कि यह फोन अब अमेज़न पर भारी छूट के साथ मिल रहा है, जिससे इसकी कीमत काफी कम हो गई है और यह मिड-रेंज बजट में एक मजबूत डील बन गया है.
Oppo Reno 13 5G को भारत में Rs 37,999 की कीमत पर लॉन्च किया गया था. लेकिन अब अमेज़न पर इस फोन पर Rs 13,000 की सीधी छूट दी जा रही है. इस छूट के बाद फोन की कीमत घटकर Rs 24,999 हो गई है. यानी अब आप यह फोन 25 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं, जो अपने फीचर्स के हिसाब से काफी फायदेमंद डील है.
इसके अलावा, अगर आप ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो आपको Rs 749 का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल सकता है. इस तरह फोन और भी सस्ते में आपके हाथ आ सकता है.
एक्सचेंज और EMI का फायदाअगर आपके पास पुराना स्मार्टफोन है, तो Amazon पर उसे एक्सचेंज करके आप Oppo Reno 13 5G और कम कीमत में खरीद सकते हैं. एक्सचेंज में आपको अधिकतम Rs 23,500 तक की छूट मिल सकती है. हालांकि, यह रकम आपके पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करती है.
जो लोग एक साथ पूरी रकम नहीं देना चाहते, उनके लिए नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी मौजूद है. इस फोन की EMI Rs 1,212 से शुरू होती है, जिससे इसे खरीदना और आसान हो जाता है.
कैसे हैं फोन के फीचर्स? ओप्पो Reno 13 5G में 6.59 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 1.5K रेजोलूशन मिलता है. इसका 120Hz स्मार्ट रिफ्रेश रेट फोन को इस्तेमाल करते समय काफी स्मूद एक्सपीरिएंस देता है. साथ ही, इसमें 1,200 निट्स की ब्राइटनेस है, जिससे तेज धूप में भी स्क्रीन साफ दिखाई देती है.
परफॉर्मेंस के लिए फोन में MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 8GB LPDDR5X रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है, जिससे फोन तेज चलता है और स्टोरेज की भी कोई कमी नहीं रहती. यह फोन Android 15 पर आधारित ColorOS 15 पर काम करता है.
कैमरा और बैटरीकैमरा पसंद करने वालों के लिए ये फोन खास है. इसमें पीछे की तरफ 50MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है, जिससे फोटो और वीडियो काफी साफ आती हैं.
बैटरी की बात करें तो Oppo Reno 13 5G में 5,600mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो पूरे दिन आराम से चल जाती है. साथ ही, इसमें 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है, जिससे फोन बहुत जल्दी चार्ज हो जाता है. फोन को IP66, IP68 और IP69 रेटिंग भी मिली है, यानी यह पानी और धूल से काफी हद तक सुरक्षित है.



