Tech

Galaxy Unpacked Event 2026 date revealed leaked in a post Samsung Galaxy S26 series launch expected features- Samsung Galaxy Unpacked 2026 की डेट हुई लीक, लॉन्च हो सकती है Samsung Galaxy S26 सीरीज़, फीचर्स का भी हुआ खुलासा

साउथ कोरियन कंपनी Samsung जल्द ही अपनी अगली Galaxy S26 Series लॉन्च करने की तैयारी में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी फरवरी 2026 के आखिर में अपना Galaxy Unpacked Event आयोजित करेगी. इस इवेंट में Galaxy S26, Galaxy S26+ और Galaxy S26 Ultra को पेश किया जाएगा. ये इवेंट 25 फरवरी 2026 को San Francisco (अमेरिका) में होने की उम्मीद है.

खास बात ये है कि Samsung तीन साल बाद फिर से San Francisco में अपना लॉन्च इवेंट कर रही है. कंपनी का कहना है कि ‘San Francisco अब AI का हब बन गया है,’ इसलिए यह जगह इस इवेंट के लिए सबसे सही मानी गई है.

AI फीचर्स पर होगा फोकससैमसंग इस बार अपने फोनों में AI-पावर्ड फीचर्स पर खास ध्यान दे रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक Galaxy S26 Ultra में एक नया AI प्राइवेसी स्क्रीन फीचर भी मिलेगा, जो स्क्रीन को दूसरों की नजर से सेफ रखेगा.

कंपनी हर साल जनवरी या फरवरी की शुरुआत में अपने फ्लैगशिप डिवाइस लॉन्च करती है, लेकिन इस बार शेड्यूल थोड़ा आगे बढ़ा दिया गया है. बताया जा रहा है कि ये बदलाव प्रोडक्ट लाइनअप एडजस्टमेंट की वजह से हुआ है.

Galaxy S26 सीरीज़ के संभावित स्पेसिफिकेशनलीक के मुताबिक, इस सीरीज़ में सैमसंग का खुद का Exynos 2600 चिपसेट (2nm प्रोसेस) इस्तेमाल होगा, जबकि कुछ देशों में ये Snapdragon 8 Elite Gen 5 (3nm प्रोसेस) चिपसेट के साथ आएगा.

सैमसंग Galaxy S26 Ultra में 6.9-इंच का Quad HD M14 OLED डिस्प्ले, 5,400mAh बैटरी और 200MP का मेन कैमरा हो सकता है. इसमें 50MP का टेलीफोटो लेंस (5X ऑप्टिकल ज़ूम) और एक नया अल्ट्रावाइड कैमरा मिलने की भी उम्मीद है.

वहीं Galaxy S26 और S26+ में क्रमशः 6.3-इंच और 6.7-इंच डिस्प्ले, 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप और 4,300mAh तथा 4,900mAh बैटरियां मिल सकती हैं.

सैमसंग की Galaxy S26 सीरीज़ कंपनी के अब तक के सबसे एडवांस्ड फोन में से एक हो सकती है. AI फीचर्स, दमदार कैमरा और पावरफुल चिपसेट्स के साथ यह सीरीज़ 2026 की सबसे पॉपुलर लॉन्च में से एक बनने वाली है.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj