Rajasthan
Gallantry promotion to CM’s security officer, will be made deputy sup | सीएम के सुरक्षाधिकारी को गैलेंट्री प्रमोशन, निरीक्षक से बनाएंगे उप अधीक्षक
जयपुरPublished: Mar 28, 2023 07:36:52 pm
पुलिस सेवा नियमों में संशोधन कर डीपीसी के लिए आरपीएससी को भेजा प्रस्ताव
सीएम के सुरक्षाधिकारी को गैलेंट्री प्रमोशन, निरीक्षक से बनाएंगे उप अधीक्षक
जयपुर. पुलिस सेवा नियमों में दो संशोधन कर सरकार ने मुख्यमंत्री के निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) को गैलेंट्री प्रमोशन देने का निर्णय किया है। सरकार से मंजूरी मिलने के बाद पुलिस ने सुरक्षा अधिकारी रामनिवास को निरीक्षक से उप अधीक्षक बनाने के लिए डीपीसी का प्रस्ताव आरपीएससी को भेजा है। प्रस्ताव में रामनिवास के साथ एक और निरीक्षक राजेश सोनी का भी नाम है, जो वर्ष 2014 में कुख्यात बदमाश को पकडऩे के दौरान गोली लगने से घायल हुए थे।