गलवान बैटल टीजर रिलीज: सलमान-चित्रांगदा के अनुभव पर चर्चा

Last Updated:December 27, 2025, 08:10 IST
सलमान खान और चित्रांगदा सिंह की ‘बैटल ऑफ गलवान’ का आज टीजर रिलीज होने जा रहा है. दर्शकों के बीच भाईजान की इस अपकमिंग फिल्म को लेकर जबरदस्त सस्पेंस बना हुआ है. इन सबके बीच में सलमान खान की को-स्टार चित्रांगदा सिंह ने भाईजान के साथ काम करने का अनुभव शेयर किया. वो कहती हैं कि वो भी थोड़ा घबराई हुई थीं. उन्होंने एक्टर के बारे में तरह-तरह की बातें सुनी थीं जैसे कि वो कई टाइम से सेट पर नहीं पहुंचते, लेकिन उनका अपना अनुभव बिलकुल अलग था.
ख़बरें फटाफट
सलमान खान और चित्रांगदा सिंह
नई दिल्ली. सलमान खान आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास दिन पर उनकी अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का टीजर जारी होने जा रहा है. फैंस इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और आज आखिरकार उन्हें फिल्म की पहली झलक देखने को मिलने वाली है. लेकिन ‘बैटल ऑफ गलवान’ की रिलीज से पहले सलमान खान की को-एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने उनके साथ काम करने का अनुभव शेयर किया है. सलमान के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने उनके सेट पर देर से पहुंचने की चर्चाओं पर भी चुप्पी तोड़ी.
दरअसल, ‘बैटल ऑफ गलवान’ के बढ़ते उत्साह और चर्चाओं के बीच भाईजान के साथ फिल्म ‘सिकंदर’ में काम कर चुके एक क्रू मेंबर ने दावा किया था कि एक्टर हमेशा फिल्म सेट पर देर से पहुंचते हैं. वो कभी भी फिल्म के सेट पर टाइम से नहीं पहुंचते जिसकी वजह से फिल्म शेड्यूल में देरी हो जाती है. जूम के साथ खास बातचीत में चित्रांगदा सिंह ने सलमान खान के लेट पहुंचने वाले दावों पर चुप्पी तोड़ी.
चित्रांगदा सिंह ने सलमान खान संग काम करने का बताया एक्सपीरियंस
सलमान खान के बारे में बात करते हुए चित्रांगदा सिंह ने ‘बैटल ऑफ गलवान’ में उनके साथ काम करने का अपना अनुभव शेयर किया. वो कहती हैं कि इस अपकमिंग फिल्म के सेट पर भाईजान ने पूरा प्रोफेशनलिज्म दिखाया. एक्ट्रेस बताती हैं, मैंने भी ये सुना था कि वो सेट पर लेट से पहुंचते हैं, लेकिन मैं गारंटी दे सकती हूं कि एक भी दिन वह लेट नहीं आए. कभी-कभी अगर कोई महत्वपूर्ण सीन शूट हो रहा होता, जो फिल्म के लिए बेहद जरूरी होता, तो वह उस वक्त भी सेट पर होते जब उनका शॉट नहीं होता. वह सुबह 10:30 बजे सेट पर आ जाते थे. सिर्फ एक दिन नहीं, बल्कि लगातार तीन दिन ऐसा हुआ’.
चित्रांगदा ने खोली सलमान खान की पोल
उन्होंने आगे बताया कि सलमान खान अपने सीन के अलावा भी सेट पर मौजूद रहते थे और उन्हें जिस सीन में लगता था वो अपनी क्रिएटिविटी दिखाते थे. चित्रांगदा के मुताबिक, सलमान खान फिल्ममेकिंग प्रोसेस में पूरी तरह से इन्वॉल्व रहते हैं और हमेशा सीन को बेहतर बनाने के बारे में सोचते रहते हैं. भाईजान के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस के बारे में वो कहती हैं, ‘हर किसी का अपना अनुभव होता है. मैं वही बता रही हूं जो मैंने उनके साथ अनुभव किया है. वह इतने इन्वॉल्व रहते हैं और हमेशा सोचते रहते हैं कि इस सीन को कैसे बेहतर किया जा सकता है. वो पूरी कोशिश करते हैं कि हर सीन जैसा लिखा गया है उसे उस ही तरह से अदा किया जाए. उन्हें ऐसा करते देखना वाकई शानदार है’.
चित्रांगदा सिंह ने आगे कहा कि सलमान खान के साथ काम करने से पहले उनके मन भी कई आशंकाएं थीं. उन्होंने भी सलमान खान के बारे में कई तरह की बातें सुन रखी थीं. वो थोड़ा सा घबराई हुई थीं, लेकिन उनका अपना अनुभव काफी अलग था. चित्रांगदा कहती हैं कि हर किसी का अपना एक्सपीरियंस होता है और वो किसी के एक्सपीरियंस को गलत या सही नहीं ठहराना चाहती हैं.
About the AuthorPranjul Singh
प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है…और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
December 27, 2025, 08:10 IST
homeentertainment
सेट पर देर से पहुंचते हैं सलमान खान? चित्रांगदा सिंह ने खोली पोल



