Gambhir Chats With Rohit As Kohli Passes By: विराट कोहली पास के गुजर गए जबकि रोहित शर्मा ने कोच गंभीर के रुक कर की बात

Last Updated:December 01, 2025, 14:01 IST
रोहित ने कोच गंभीर से की बात, विराट नहीं रुके, सीधा होटल के कमरे में चले गए
नई दिल्ली. भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज में मिली शर्मनाक हार के भुलाकर वनडे में जीत से शुरुआत की. साउथ अफ्रीका पर 17 रन की जीत के हीरो विराट कोहली और रोहित शर्मा को रांची के टीम होटल में टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ नजर नहीं आए. कप्तान केएल राहुल साथियों के साथ जश्न मनाते दिखे तो रोहित शर्मा मुख्य कोच से खड़े होकर बात करते नजर आए. इन सबके बीच विराट कोहली का कोच को इग्नोर करके सीधा होटल के कमरे में जाने का वीडियो सामने आया है.
रांची वनडे में जीत दर्ज करने के बाद स्टैंड-इन कप्तान केएल राहुल को लॉबी में केक काटते हुए देखा गया. जो वीडियो सामने आया है उसमें बाकी खिलाड़ियों के साथ वो केक काटकर साउथ अफ्रीका पर मिली जीत को सेलिब्रेट करते नजर आए. वहीं इस वायरल वीडियो में रोहित शर्मा को हेड कोच गौतम गंभीर के साथ बातचीत करते हुए देखा जा सकता है. सबका ध्यान रांची में सेंचुरी ठोकने वाले विराट कोहली ने खींचा क्योंकि वो रोहित और गंभीर के पास से गुजर गए. बिना रुके सीधा होटल के कमरे की तरफ बढ़ गए.
Gautam Gambhir seen talking with Rohit Sharma at the team hotel while the Indian team was celebrating their victory by cutting a cake.🇮🇳❤️ pic.twitter.com/iw6ld3PCv4



