अनुपम खेर और महेश भट्ट की दोस्ती और विवाद की कहानी जानें.

Last Updated:November 16, 2025, 16:20 IST
अनुपम खेर ने 500 से अधिक फिल्मों में काम किया, सफलता का श्रेय महेश भट्ट को दिया. एयरपोर्ट पर दोनों मिले, पुरानी विवाद की यादें ताजा हुईं, ‘सारांश’ से पहचान मिली थी.
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने हिंदी सिनेमा में 500 से अधिक फिल्मों में काम किया है. उन्होंने हमेशा अपनी सफलता का श्रेय भारतीय फिल्म निर्माता और निर्देशक महेश भट्ट को दिया है. हालांकि 90 के दशक में दोनों के बीच मनभेद की खबरें आईं, लेकिन समय के साथ सब कुछ ठीक हो गया.
हाल ही में महेश भट्ट और अनुपम खेर की मुलाकात एयरपोर्ट पर हुई. अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर अपनी और महेश भट्ट की फोटो शेयर की, जिसमें दोनों बहुत खुश दिख रहे हैं. एक्टर ने फोटो के कैप्शन में लिखा, “अगर आपको समझ नहीं आ रहा कि आप कहां जा रहे हैं, तो किसी ऐसे व्यक्ति से पूछिए जो पहले वहां गया हो. हमेशा साथ रहने के लिए शुक्रिया भट्ट साब. आप मेरे लिए बहुत बड़ी ताकत रहे हैं. स्क्रीन पर और स्क्रीन के बाहर! आपसे प्यार करता हूं.”
महेश भट्ट और अनुपम खेर के बीच बड़ा विवादमहेश भट्ट की फिल्म ‘सारांश’ से ही अनुपम खेर को हिंदी सिनेमा में पहचान मिली थी, लेकिन इसी फिल्म के समय महेश भट्ट और अनुपम खेर के बीच बड़ा विवाद हो गया था. अनुपम खेर ने अपने इंटरव्यू में कई बार जिक्र किया है कि महेश भट्ट उनके लिए पिता समान हैं और उनका गुस्सा सिर-माथे पर है.
View this post on Instagram



