Game of adulterated milk going on in Saras Dairy | Saras डेयरी में चल रहा मिलावटी दूध का खेल… सीआईडी ने एक हजार लीटर पकड़ा
जयपुरPublished: Nov 17, 2023 09:02:30 pm
Adulterated Milk In Saras Dairy : जयपुर। सरस डेयरी में मिलावटी दूध का खेल चल रहा है। पुलिस मुख्यालय की सीआईडी ने शुक्रवार सुबह टोंक के दतवास से जयपुर सरस डेयरी भेजे जा रहे मिलावटी दूध को पकड़ा है। पिकअप में 1000 लीटर मिलावटी दूध मिला है।
Adulterated Milk In Saras Dairy
Adulterated Milk In Saras Dairy : जयपुर। सरस डेयरी में मिलावटी दूध का खेल चल रहा है। पुलिस मुख्यालय की सीआईडी ने शुक्रवार सुबह टोंक के दतवास से जयपुर सरस डेयरी भेजे जा रहे मिलावटी दूध को पकड़ा है। पिकअप में 1000 लीटर मिलावटी दूध मिला है। हालांकि पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को मौके पर दूध की जांच करने के लिए बुलाया। एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि कौथुन में सरस डेयरी का दूध संग्रहण केन्द्र है और वहां पर बड़ी मात्रा में रोज सुबह-शाम मिलावटी दूध लाया जाता है। फिर जयपुर सरस डेयरी भेजा जाता है।