मानसिक रोग की दवाओं से नशे का खेल, भिवाड़ी में गुजरात ATS की रेड, 22 किलो की खेप जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार

Last Updated:December 29, 2025, 12:34 IST
Jaipur News: गुजरात एटीएस और राजस्थान पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में भिवाड़ी से 22 किलो प्रतिबंधित दवाइयां जब्त की गई है. इस ऑपरेशन में अंशुल शास्त्री, अखिलेश मौर्य और कृष्णा यादव को गिरफ्तार किया गया है. जांच में सामने आया कि मानसिक रोगियों के इलाज में उपयोग होने वाली दवाइयों को अवैध रूप से प्रोसेस कर नशीले पदार्थों के रूप में बेचा जा रहा था. इन दवाइयों की सप्लाई गुजरात के अहमदाबाद सहित अन्य इलाकों में की जा रही थी. पुलिस अब पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है.
ख़बरें फटाफट
गुजरात एटीएस और राजस्थान पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में प्रतिबंधित दवाई के साथ तीन गिरफ्तार
जयपुर. गुजरात एटीएस और राजस्थान पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में राजस्थान के भीवाड़ी इलाके से भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयां जब्त की गई है. इस कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम अंशुल शास्त्री, अखिलेश मौर्य और कृष्णा यादव बताए जा रहे हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से करीब 22 किलोग्राम प्रतिबंधित दवाइयां बरामद की हैं. ये दवाइयां मूल रूप से मानसिक रूप से बीमार मरीजों के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाती है, लेकिन कुछ ड्रग माफिया इन्हें अवैध तरीके से प्रोसेस करके नशीले पदार्थ के रूप में बेचते हैं.
बताया जा रहा है कि गुजरात एटीएस को खुफिया जानकारी मिली थी कि राजस्थान के भिवाड़ी क्षेत्र में एक गिरोह प्रतिबंधित दवाइयों की तस्करी कर रहा है. ये दवाइयां अहमदाबाद और गुजरात के अन्य हिस्सों में सप्लाई की जा रही थी. जानकारी मिलते ही गुजरात एटीएस ने राजस्थान पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त ऑपरेशन चलाया. टीम ने भिवाड़ी के एक गोदाम पर छापा मारा, जहां से 22 किलोग्राम से अधिक प्रतिबंधित दवाइयां जब्त की गई. इन दवाइयों की बाजार कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तार आरोपी लंबे समय से इस अवैध कारोबार में लिप्त थे.
नशीले पदार्थ के रूप में बेचा जा रहा था दवाईयां
पुलिस जांच में पता चला है कि ये प्रतिबंधित दवाइयां मानसिक रोगियों के लिए निर्धारित की जाती है, लेकिन ड्रग माफिया इन्हें प्रोसेस करके पार्टी ड्रग्स या अन्य नशीले पदार्थों के रूप में युवाओं को बेचते हैं. इससे न केवल स्वास्थ्य को खतरा होता है बल्कि नशे की लत भी बढ़ती है. आरोपी इन दवाइयों को अवैध रूप से खरीदकर प्रोसेसिंग करते थे और फिर ऊंचे दामों पर बेचते थे. गुजरात एटीएस के एक अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है. आरोपी अहमदाबाद से कनेक्शन रखते थे और यहां ड्रग्स की सप्लाई करते थे.
गिरफ्तार आरोपियों से की जा रही है पूछताछ
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा सके. पुलिस को शक है कि इस गिरोह के तार गुजरात और राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों से भी जुड़े हो सकते हैं. जब्त दवाइयों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. ड्रग माफिया इन्हें प्रोसेस करके एमडी या अन्य सिंथेटिक ड्रग्स में बदल देते हैं. यह इतना खतरनाक है कि इसके डोज से मौत तक हो सकती है. इस संयुक्त कार्रवाई को बड़ी सफलता मानी जा रहा है. गिरफ्तार आरोपियों के जरिए इसके सिंडेकेट तक पहुंचने में पुलिस को मदद मिल सकती है. गुजरात और राजस्थान में नशे के खिलाफ एजेंसियां लगातार सक्रिय हैं.About the Authordeep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
December 29, 2025, 12:34 IST
homerajasthan
भिवाड़ी में अवैध दवा तस्करी का खुलासा, गुजरात ATS–राजस्थान पुलिस ने 3 को दबोचा



