National

गांधी फैमिली ही अकेली नहीं, कई ऐसे राजनीतिक परिवार जिनके कई सदस्य हैं सांसद


हाइलाइट्स

प्रियंका संसद पहुंचने वाली नेहरू-गांधी परिवार की 14वीं सदस्य हैंलेकिन ऐसे कई राजनीतिक परिवार हैं जिनके कई सदस्य संसद में मुलायम यादव के परिवार के सबसे अधिक सदस्य इस समय सांसद

A Look At Families Who Have Many MPs in Parliament: कांग्रेस की प्रियंका गांधी ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद शुक्रवार को सांसद पद की शपथ ली. प्रियंका गांधी ने नेहरू-गांधी परिवार की 14वीं सदस्य के रूप में संसद में प्रवेश किया. प्रियंका के साथ गांधी परिवार के दो अन्य सदस्य भी वर्तमान में संसद में हैं. भाई राहुल गांधी वायनाड और रायबरेली से लोकसभा के लिए चुने गए. जबकि मां सोनिया गांधी को अप्रैल 2024 में राजस्थान से राज्यसभा के लिए नॉमिनेट किया गया था. क्योंकि राहुल गांधी दो जगह से जीते थे इसलिए उन्होंने वायनाड सीट खाली कर दी. 

प्रियंका गांधी का राजनीतिक डेब्यून्यूज 18 इंग्लिश की एक रिपोर्ट के अनुसार प्रियंका गांधी वाड्रा ने 2019 में सक्रिय राजनीति में कदम रखा और बाद में कांग्रेस की महासचिव नियुक्त हुईं. उन्होंने वायनाड लोकसभा सीट से 4.1 लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीत हासिल की, जो उनके भाई राहुल गांधी को मिले वोटों से अधिक थी. प्रियंका का जन्म 12 जनवरी 1972 को हुआ था और उन्होंने नई दिल्ली के मॉडर्न स्कूल और कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी में पढ़ाई की. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के जीसस एंड मैरी कॉलेज से मनोविज्ञान में ग्रेजुएशन की डिग्री और बौद्ध स्टडीज में मास्टर डिग्री हासिल की है.

ये भी पढ़ें- Explainer: क्या रद्द हो जाएगी राहुल गांधी की नागरिकता? क्या कहता है भारत का कानून, जानें पूरा मामला

गांधी परिवार के अन्य सांसदसोनिया गांधी छह बार लोकसभा के लिए चुनी गई हैं – पांच बार रायबरेली से और एक बार अमेठी से. जबकि राहुल गांधी पांच बार सांसद रहे हैं, तीन बार अमेठी से, एक बार वायनाड से और अब रायबरेली से. नेहरू-गांधी परिवार के अन्य सदस्य जो कांग्रेस सांसद रहे हैं, उनमें शामिल हैं – पंडित जवाहरलाल नेहरू (1952-1964 फूलपुर से), विजय लक्ष्मी पंडित (1964-69 फूलपुर से), उमा नेहरू (1952-62, 1963 सीतापुर से), इंदिरा गांधी (1964-84 रायबरेली, चिकमंगलूर और मेडक से), फिरोज गांधी (1952-1960 रायबरेली से), श्याम कुमारी नेहरू (1963-69 राज्यसभा), अरुण नेहरू (1980-89 रायबरेली और बिल्हौर से), राजीव गांधी (1981-91 अमेठी से), संजय गांधी (1980 अमेठी से).

ये भी पढ़ें- अगर घर में घुस गया है सांप तो डरे नहीं, किचन में रखी इन चीजों का करें छिड़काव, चला जाएगा बाहर

गांधी परिवार के दो सदस्य ऐसे हैं जो सांसद रहे हैं, लेकिन वे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का प्रतिनिधित्व करते हैं. ये हैं मेनका गांधी (1989-1991, 1996-2024 पीलभीत और सुल्तानपुर से) और वरुण गांधी (2009-2024 सुल्तानपुर और पीलीभीत से).

अन्य परिवार संसद मेंकई राजनीतिक परिवार हैं जिनके सदस्य वर्तमान में लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य हैं.

कांग्रेस: पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम राज्यसभा के सदस्य हैं जबकि उनके बेटे, कार्ति चिदंबरम, लोकसभा सांसद हैं. इसी तरह, कांग्रेस की सहयोगी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के प्रमुख एमके स्टालिन के परिवार का प्रतिनिधित्व उनकी बहन के. कनिमोझी करती हैं, जो थूथुकुडी लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करती हैं. जबकि उनके रिश्तेदार दयानिधि मारन चेन्नई सेंट्रल निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. मारन के पिता, मुरासोली मारन, दिवंगत डीएमके संस्थापक एम. करुणानिधि के भतीजे थे.

ये भी पढ़ें- देश में सबसे ज्यादा हिट है कौन सी शराब, क्या बदल रही है शहरी भारत की पसंद

समाजवादी पार्टी (सपा): यादव परिवार के सबसे अधिक निर्वाचित सांसद हैं. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव कन्नौज से निर्वाचित हैं और उनकी पत्नी डिंपल यादव मैनपुरी से. सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के छोटे भाइयों के बेटे – धर्मेंद्र यादव और आदित्य यादव – क्रमशः आजमगढ़ और बदायूं निर्वाचन क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं. मुलायम सिंह यादव के चचेरे भाई – राम गोपाल यादव राज्यसभा में पार्टी का प्रतिनिधित्व करते हैं जबकि उनके बेटे अक्षय यादव फिरोजाबाद से लोकसभा सांसद हैं.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी): शरद पवार के परिवार के तीन सदस्य संसद में हैं. पवार को उनके एनसीपी धड़े से राज्यसभा सांसद बनाया गया था जबकि उनकी बेटी सुप्रिया सुले बारामती लोकसभा का प्रतिनिधित्व करती हैं. उनके अलग हुए बागी भतीजे अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार भी एनसीपी की राज्यसभा सदस्य हैं.

ये भी पढ़ें- Explainer: देश की सबसे सस्ती कैंटीन कौन सी है, जहां 5 रुपये में भर जाता है पेट, कैसे चलती है

जनता दल (सेक्युलर): कर्नाटक में गौड़ा परिवार के दो सांसद हैं. पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा जनता दल (सेक्युलर) से राज्यसभा सांसद हैं. उनके बेटे और पूर्व कर्नाटक मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी मांड्या निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं.

राष्ट्रीय जनता दल: आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव लोकसभा और राज्यसभा दोनों के सदस्य रहे हैं. उनकी पत्नी, राबड़ी देवी, बिहार विधानसभा की सदस्य हैं, साथ ही उनके बेटे, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव भी.

जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस: जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला अपने राज्य के  प्रमुख नेता हैं. फारूक अब्दुल्ला चार बार सांसद रहे हैं. उनके बेटे उमर अब्दुल्ला, जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री हैं. उमर पहले भी एक बार राज्य की बागडोर संभाल चुके हैं. वह 1998 से 2009 तक लोकसभा सांसद थे.

ये भी पढ़ें- किंग कोबरा और इंडियन कोबरा में कौन ज्यादा घातक, दोनों में हुई लड़ाई तो कौन जीतेगा

राजेश यादव उर्फ पप्पू यादव बिहार से लोकसभा सांसद हैं, जबकि उनकी पत्नी रंजीत रंजन, छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सदस्य हैं. रंजीत रंजन पहले लोकसभा सदस्य रह चुकी हैं. इसी तरह सिंधिया राजघराने के भी दो सदस्य संसद में हैं. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह भाजपा सांसद हैं. दुष्यंत सिंह झालावाड़-बारां का प्रतिनिधित्व करते हैं, जबकि उनके भतीजे ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं. 

Tags: Akhilesh yadav, Dr Farooq Abdullah, HD Deve Gowda, NCP chief Sharad Pawar, Priyanka gandhi, Rahul gandhi

FIRST PUBLISHED : December 1, 2024, 10:15 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj