Gandhi Jayanti: महात्मा गांधी पर पूछा गया 25 लाख का सवाल, कोई नहीं दे पाया जवाब, क्या आपको पता है?
Gandhi Jayanti auiz, KBC16 Gk quiz: महात्मा गांधी के बारे में बहुत ऐसी बातें हैं, जो कम ही लोगों को पता हैं. ऐसा ही एक वाकया अमिताभ बच्चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) में भी हुआ. एक कंटेस्टेंट से उन्होंने महात्मा गांधी के बारे में एक सवाल पूछा, जिसका वह जवाब नहीं दे पाए. अगर वह इस प्रश्न का सही उत्तर दे पाते, तो वह 25 लाख रुपये जीत सकते थे. सही जवाब नहीं दे पाने की वजह से उन्हें शो से ही क्विट करना पड़ा.
अमिताभ ने कौन बनेगा करोड़पति शो के 16वें सीजन में एक कंटेस्टेंट पारस मानी सिंह से महत्मा गांधी से जुड़ा एक सवाल पूछा था, जिसकी कीमत 25 लाख थी यानि अगर इस सवाल का वह सही जवाब दे देते, तो वह इतनी राशि जीतकर 50 लाख के सवाल पर पहुंच जाते, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. आइए आपको बताते हैं कि आखिर वो सवाल क्या था, जिसका जवाब पारस नहीं दे सके.
पारस से क्या पूछा गया सवाल अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति में पारस मानी सिंह से पूछा कि इनमें से किस लेखक ने महात्मा गांधी पर किताब लिखी है 1924 में बिना गांधी जी से मिले? इसके सही आंसर के लिए ऑप्शन दिए गए- A-इवान बुनिन, B-जॉर्ज ओरवेल, C-थॉमस मान, D-रोमेन रोलैंड. इनमें से किसी को चुनना था, लेकिन पारस इसका सही जवाब देने में सफल नहीं हो पाए. उन्होंने शो से बाहर जाने का निर्णय लिया. वह 12 लाख 50 हजार रुपये के साथ शो से क्विट कर गए. इस सवाल का सही जवाब था- रोमेन रोलैंड. रोमेन रोलैंड ही वह शख्स थे, जिन्होंने बिना गांधीजी से मिले ही उन पर किताब लिख दी थी.
Tags: Amitabh Bachachan, Amitabh bachchan, Kaun banega crorepati, KBC 2019, KBC Winner, Mahatma gandhi, Mahatma Gandhi news, Mahatma Gandhi Statue
FIRST PUBLISHED : October 2, 2024, 14:45 IST