जयपुर में गांधी नगर रेलवे स्टेशन को मिलेगा एयरपोर्ट स्तर का विकास, यात्रियों को मिलेगी ये सुविधाएं

Last Updated:April 03, 2025, 13:39 IST
Jaipur News: जयपुर गांधी नगर रेलवे स्टेशन पर री-डवलपमेंटपर के कार्यों में विशेष रूप से 3डी स्केल्टन, रूफ प्लाजा डेक कवरिंग जैसे सभी कार्य पूरे हो चुके हैं, साथ ही रेलवे स्टेशन पर 4 एस्केलेटर, 9 लिफ्ट के साथ ही …और पढ़ें
जयपुर गांधी नगर रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट स्तर के जैसा डेवलपमेंट किया जा रहा हैं।
जयपुर में रेलवे द्वारा लोगों को बेहतरीन सुविधाएं देने के लिए लगातार रेलवे स्टेशनों पर रिडेवलपमेंट का कार्य किया जा रहा हैं. जिसमें फिलहाल जयपुर जंक्शन पर रिडेवलपमेंट का कार्य चल रहा हैं जिससे कई ट्रेनों के संचालन में भी प्रभाव दिख रहा हैं. ऐसे ही जयपुर जंक्शन के अलावा जयपुर के गांधी नगर रेलवे स्टेशन को भी एयरपोर्ट स्तर के जैसा डेवलपमेंट किया जाएगा.
गांधी नगर रेलवे स्टेशन को इस तरह डिजाइन किया जाएगा. अधिकांश हिस्से में कॉमर्शियल गतिविधि विकसित की जा सके, गांधी नगर रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरह काम होगा, यानी ट्रेन संचालन और ट्रैक से जुड़े सभी काम रेलवे करेगा, जबकि आय और व्यय से जुड़े सभी काम निजी हाथों में होगा. गांधी नगर रेलवे स्टेशन पर विशेष रूप से स्टेशन ट्रैक के ऊपर कॉमर्शियल गतिविधि के लिए कोनकोर हॉल तैयार किया जा रहा हैं. जो मई तक बनकर तैयार हो जाएगा. जिसमें खासतौर से स्टेशन पर फूड जोन, फन जोन, पार्किंग आदि की सुविधाएं लोगों को मिलेगी.
निजी फर्म से संचालित हो सकता हैं गांधी नगर स्टेशन रेलवे बोर्ड ने पिछले दिनों बड़े स्टेशनों पर कॉमर्शियल गतिविधि विकसित करने के लिए पॉलिसी बनाने के लिए आदेश भी जारी किए थे. साथ ही गांधी नगर रेलवे स्टेशन को सभी बड़े स्टेशनों को भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन की तरह निजी फर्म को देने पर विचार चल रहा हैं. जिसके बाद स्टेशन की कॉमर्शियल गतिविधियां पूरी तरह निजी फर्म के माध्यम से संचालित हो सकती हैं. इसमें फूड जोन, फन जोन, पार्किंग सहित विज्ञापन, साफ-सफाई सहित अन्य काम भी सौंपे जा सकते हैं. 10 अप्रैल तक तय हो सकेगा कि कौनसी फर्म गांधीनगर स्टेशन पर कॉमर्शियल गतिविधि करेगी, इसके बाद ही गांधी नगर रेलवे स्टेशन की सूरत और बदलेगी.
स्टेशन पर 75% से अधिक हो चुका हैं रिडेवलपमेंट कार्य आपको बता दें गांधी नगर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास का काम 75% हो चुका है, जल्द ही बाकी काम भी पूरा हो जाएगा,गांधी नगर रेलवे स्टेशन पर री-डवलपमेंटपर के कार्यों में विशेष रूप से 3डी स्केल्टन, रूफ प्लाजा डेक कवरिंग जैसे सभी कार्य पूरे हो चुके हैं. साथ ही रेलवे स्टेशन पर 4 एस्केलेटर, 9 लिफ्ट के साथ ही डबल लेयर पार्किंग की सुविधा लोगों को मिलेगी. जयपुर जंक्शन के बाद गांधी नगर रेलवे स्टेशन यात्रियों के महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यहां कई सारी ट्रेनों का ठहराव और ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या खूब रहती हैं. इसलिए जयपुर जंक्शन के साथ जयपुर के अंदर अन्य छोटे छोटे स्टेशनों पर री-डवलपमेंटपर के कार्य चल रहे हैं. जिसमें सबसे महत्वपूर्ण गांधी नगर रेलवे स्टेशन शामिल हैं, आपको बता दें गांधी नगर रेलवे स्टेशन प्रदेश का पहला ऐसा स्टेशन बन गया है. जहां ट्रैक के ऊपर कवरिंग की गई है, ये कवरिंग 70 मीटर लंबी और 38 मीटर चौड़ी है.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 03, 2025, 13:39 IST
homerajasthan
गांधी नगर रेलवे स्टेशन को मिलेगा एयरपोर्ट स्तर का विकास