रणथंभौर की वादियों में गांधी-वाड्रा परिवार, रिंग सेरेमनी और टाइगर सफारी ने खींचा ध्यान!

सवाई माधोपुर. सवाई माधोपुर से एक अहम और चर्चित खबर सामने आई है, जहां गांधी वाड्रा परिवार निजी दौरे पर रणथंभौर पहुंचा हुआ है. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और रॉबर्ट वाड्रा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सवाई माधोपुर स्थित होटल शेरबाग में ठहरे हुए हैं. यह दौरा पूरी तरह निजी बताया जा रहा है, हालांकि गांधी परिवार की मौजूदगी के कारण रणथंभौर एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है.
जानकारी के अनुसार गांधी वाड्रा परिवार कुछ दिनों के लिए रणथंभौर आया है. परिवार के सभी सदस्य होटल शेरबाग में ठहरे हुए हैं, जो रणथंभौर के बफर जोन से जुड़ा हुआ है. इस दौरे को पूरी तरह पारिवारिक और निजी बताया जा रहा है. न तो कांग्रेस पार्टी और न ही परिवार की ओर से किसी राजनीतिक कार्यक्रम की कोई पुष्टि की गई है. इसके बावजूद देश के प्रमुख राजनीतिक परिवार की मौजूदगी से सवाई माधोपुर में हलचल बनी हुई है.
रेहान वाड्रा और अवीवा बेग की रिंग सेरेमनीइस दौरे का मुख्य आकर्षण प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा और उनकी होने वाली संगिनी अवीवा बेग की रिंग सेरेमनी मानी जा रही है. जानकारी के अनुसार रेहान वाड्रा और अवीवा बेग की सगाई की रस्म कल दोपहर होटल शेरबाग में प्रस्तावित है. इस कार्यक्रम में कुछ चुनिंदा और करीबी लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है. माना जा रहा है कि यह आयोजन बेहद सीमित और निजी स्तर पर ही किया जाएगा, ताकि पारिवारिक माहौल बना रहे.
रणथंभौर में टाइगर सफारी का आनंदइसी बीच रेहान वाड्रा और अवीवा बेग ने रणथंभौर नेशनल पार्क का भ्रमण भी किया. दोनों अपने दोस्तों के साथ जिप्सी से रणथंभौर नेशनल पार्क के जोन नंबर चार में टाइगर सफारी पर निकले. सफारी के दौरान उन्हें बाघिन रिद्धि के तीन फीमेल शावक 2504, 2505 और 2506 की अठखेलियां देखने को मिलीं. जंगल में शावकों को खेलते और स्वाभाविक गतिविधियां करते देख रेहान वाड्रा, अवीवा बेग और उनके साथ मौजूद परिजन काफी उत्साहित नजर आए. यह अनुभव उनके लिए खास और यादगार बन गया.
वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी का शौकबताया गया है कि होटल पहुंचने के बाद रेहान और अवीवा ने कुछ समय आराम किया, फ्रेश हुए और लंच करने के बाद सफारी के लिए रवाना हुए. सफारी के दौरान अवीवा बेग ने टाइगर और जंगल के कई खूबसूरत दृश्य अपने कैमरे में कैद किए. जानकारी के अनुसार रेहान वाड्रा और अवीवा बेग दोनों ही वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी के शौकीन हैं और प्राकृतिक वातावरण में समय बिताना उन्हें बेहद पसंद है.
परिवार के लिए खास है रणथंभौरवहीं प्रियंका गांधी वाड्रा, राहुल गांधी, रॉबर्ट वाड्रा और अन्य परिवारजन होटल शेरबाग में ही रुके हुए हैं और आराम कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि प्रियंका गांधी पिछले कुछ वर्षों में कई बार अपने बच्चों के साथ रणथंभौर आ चुकी हैं और यह स्थान परिवार के लिए खास माना जाता है. प्रकृति और वन्यजीवों के बीच समय बिताना गांधी वाड्रा परिवार की पसंद में शामिल रहा है.
गौरतलब है कि गांधी वाड्रा परिवार का यह दौरा पूरी तरह निजी है और इसे किसी राजनीतिक गतिविधि से जोड़कर नहीं देखा जा रहा है. इसके बावजूद देश के चर्चित राजनीतिक परिवार की मौजूदगी के चलते सवाई माधोपुर और रणथंभौर लगातार चर्चा में बना हुआ है. अब सबकी नजरें रेहान वाड्रा और अवीवा बेग की रिंग सेरेमनी पर टिकी हुई हैं, जिसे लेकर उत्सुकता बनी हुई है, हालांकि परिवार इसे शांत और निजी बनाए रखने की पूरी कोशिश कर रहा है.



