उत्तर पश्चिमी हवाएं सक्रिय, अगले सप्ताह बूंदाबांदी होने के आसार
जयपुर। दिवाली आने के साथ ही मौसम में बदलाव का दौरा जारी है। सुबह शाम गुलाबी सर्दी का एहसास हो रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अब उत्तर पश्चिमी हवाएं आने लगी है। इससे मौसम शुष्क होने और आसमान साफ रहने लगा है। मौसम विभाग की मानें तो दिन और रात के तापमान में आने वाले दिनों में और ज्यादा गिरावट दर्ज होने का अनुमान है। तापमान में लगातार हो रही गिरावट के कारण मौसम ठंडा बना हुआ है।
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के शेखावाटी अंचल में इस बार भी सर्दी ज्यादा पड़ने की संभावना है। कुछ जगहों पर हल्की ओस की बूंदें भी दिखाई देने लगी है। मौसम शुष्क होने और आसमान साफ रहने लगा है। सोमवार के बाद हल्की बूंदाबांदी का दौर भी देखने को मिल सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवात का असर प्रदेश के मौसम में हावी रहेगा। वायुमंडल में नमी के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। आए दिन हो रहे मौसम का बदलाव का असर लोगों की सेहत पर भी पड़ने लगा है। अस्पताल और निजी क्लीनिकों पर मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। वायरल फीवर, सर्दी, जुकाम, जोड़ों के दर्द के मरीज रोज अस्पताल पहुंच रहे हैं। अस्थमा से पीडि़त मरीजों की तकलीफ भी बढ़ गई है।
कई जिलों में पारा 16 डिग्री से नीचे
बीती रात आठ जिलों में रात का तापमान 16 डिग्री के आसपास किया गया, हालांकि रात का गिरता तापमान हल्की गुलाबी सर्दी बढ़ा रहा है तो वहीं दिन में सूर्य की तपिश और गर्मी लोगों को अभी भी सता रही है। जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर, वनस्थली, अलवर , फलौदी, करौली सहित अन्य जगहों पर पारा 33 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है।