Rajasthan
Ganesh Chaturthi 2023 Ganesh Puja Time | गणेश चतुर्थी पर बन रहे ये विशेष संयोग, गणेश पूजन का ये रहेगा श्रेष्ठ समय, शास्त्रों में भी बताया इसे श्रेष्ठ

जयपुरPublished: Sep 18, 2023 11:02:01 am
Ganesh Chaturthi 2023: भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी पर रवि योग व स्वाति नक्षत्र के साथ विभिन्न योग संयोग के बीच मंगलवार को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा। घर—घर गणेश पूजन होगा।
गणेश चतुर्थी पर बन रहे ये विशेष संयोग, गणेश पूजन का ये रहेगा श्रेष्ठ समय, शास्त्रों में भी बताया इसे श्रेष्ठ
जयपुर। भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी पर रवि योग व स्वाति नक्षत्र के साथ विभिन्न योग संयोग के बीच मंगलवार को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा। घर—घर गणेश पूजन होगा। द्वार—द्वार गणेशजी की पूजा की जाएगी। मोती डूंगरी गणेशजी के दर्शनों को लिए शहर उमड़ेगा। इससे पहले आज सिंजारा मनाया जा रहा है। गणेशजी महाराज को मेहंदी अर्पित की जाएगी।