Ganesh Jayanti 2023 Upay For Lord Ganesha Blessing | Ganesh Jayanti 2023 Upay: गणेश जयंती पर करें यह उपाय, हर तकलीफ से मिलेगा छुटकारा
भोपालPublished: Jan 24, 2023 12:15:24 pm
Lord Ganesha Blessing: चतुर्थी तिथि भगवान गणेश की पूजा के लिए समर्पित है। हर महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी मनाई जाती है। इसमें भी माघ माह शुक्ल पक्ष की चतुर्थी विशेष होती है, इस चतुर्थी को भक्त गणेश जयंती (Ganesh Jayanti) मनाते हैं। ऐसे में इस दिन गणेश जयंती उपाय (Ganesh Jayanti 2023 Upay) के जरिये विघ्न विनाशक की आसानी से कृपा पाई जा सकती है। इससे भक्त के रोग, शोक और कष्ट मिट जाते हैं। कर्ज से छुटकारा मिलता है और नौकरी-बिजनेस की बाधा दूर होती है।
ganesh jayanti upay
Ganesh Jayanti 2023 Upay: वैसे तो पार्वती नंदन की पूजा की कई विधियां हैं। लेकिन गणेश जयंती 2023 पर विनायक की कृपा पाने के लिए हम आपको कुछ आसान गणेश जयंती उपाय (Ganesh Jayanti 2023 Upay) बता रहे हैं, जिससे आप आसानी से पार्वती नंदन की कृपा पा सकते (Lord Ganesha Blessing) हैं।