Religion
Ganesha puja vidhi on wednesday | कैसे प्रसन्न होते हैं गणेशजी, जान लें पूजा विधि
भोपालPublished: Dec 13, 2022 08:14:12 pm
वैसे तो रोज ही गणेशजी की पूजा की जाती है. लेकिन धर्म ग्रंथों के मुताबिक गणेशजी की पूजा विशेष रूप से बुधवार को की जाती है। आइये क्रम से गणेश पूजा विधि बताते हैं, इसके लिए किसी पुजारी की भी जरूरत नहीं होगी।
बुधवार को पूजा से गणेशजी आसानी से हो जाते हैं प्रसन्न।
भोपाल. पार्वती नंदन गणेश बुद्धि के कारक देवता हैं। इनकी पूजा विशेष रूप से बुधवार को होती है। मान्यता है कि गणेशजी के प्रसन्न होने पर भक्त के सभी संकट दूर हो जाते हैं। इसीलिए विघ्न विनाशक भी कहकर इनकी पूजा की जाती है। आइये जानते हैं गणेशजी को प्रसन्न करने की पूजा विधि।