दुबई में पहली बार गैंगवॉर, लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे की हत्या, वायरल ऑडियो में रोहित गोदारा की खुली चेतावनी

Last Updated:November 13, 2025, 23:49 IST
Dubai First Gangwar: दुबई में भारतीय गैंगस्टरों के बीच पहली बार खुला टकराव सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो में रोहित गोदारा ने लॉरेंस बिश्नोई के करीबी जोरा सिद्दू की हत्या की जिम्मेदारी ली और दुश्मनों के लिए खुली चेतावनी दी. भारतीय और दुबई पुलिस अब मिलकर ऑडियो की प्रमाणिकता और हत्या की परिस्थिति की जांच कर रही हैं.
दुबई में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के करीबी जोरा सिद्दू की कथित हत्या का दावा रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पोस्ट और वायरल ऑडियो में किया.
नई दिल्ली: दुबई में हालिया हत्या के दावे ने भारतीय अंडरवर्ल्ड की जड़ों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर झकझोर दिया है. सोशल मीडिया पर प्रकाशित पोस्ट और साथ में वायरल ऑडियो में रोहित गोदारा ने जो आरोप और चेतावनी दी है, उसने यह संकेत दे दिया है कि यह आपसी रंजिश अब विदेशों तक फैल चुकी है. यही वजह है कि यह घटना सिर्फ एक हत्याकांड नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय गैंगवार की शिला-चिंह बनती जा रही है.
ऑडियो और पोस्ट दोनों में आरोप है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के करीबी जोरा सिद्दू (सिप्पा) की दुबई में गला काटकर हत्या कर दी गई. पोस्ट के साथ जो ऑडियो वायरल हुआ है. उसमें कथित रूप से रोहित गोदारा ने खुद यह दावा और कठोर चेतावनी दी- इसे जांच वाली एजेंसियां गंभीरता से देख रही हैं.
क्या कहा ऑडियो में?
वायरल ऑडियो में कहा गया है-
मैं रोहित गोदारा बोल रहा हूं. जोरा सिद्दू, जो लॉरेंस का नजदीकी था और दुबई से उनके काम संभालता था. उसने हमारे भाई को मरवाने के लिए लोगों को जर्मनी भेजा था. आज उसका गला काट दिया गया. मैं यह कह रहा हूं कि दुबई कोई सुरक्षित ठिकाना नहीं है; जो हमारे दुश्मन हैं. उनसे हम मिलेगा और रोकने वाले कहीं नहीं बचेंगे.
इसे जांच एजेंसियां प्रमाणिकता की दृष्टि से परख रही हैं. यानी यह आवाज असली है या नकल, दोनों पहलुओं को डिजिटल फोरेन्सिक से जांचना होगा.
सोशल मीडिया पोस्ट में क्या लिखा गया?
पोस्ट में रोहित गोदारा ने हत्या की जिम्मेदारी लेने के साथ दूसरे नाम भी दिए गोल्डी बराड़, वीरेंद्र चारण, महेंद्र सारण डेलाणा और विक्की पहलवान कोटकपुरा और स्पष्ट किया कि दुश्मनों को अब किसी भी देश में सुरक्षित नहीं छोड़ा जाएगा.
स्ट में रोहित गोदारा ने हत्या की जिम्मेदारी लेने के साथ दूसरे नाम भी दिए.
जांच एजेंसियों की प्राथमिक चिंताएं
वायरल ऑडियो की आवाज़ की प्रमाणिकता की जांच चल रही है.
दुबई पुलिस और भारतीय एजेंसियां (NIA/IB/Interpol संपर्क) समन्वय कर रही हैं.
हत्या की जगह-ठीकाना, मेडिकल रिपोर्ट या CCTV ट्रेस ढूंढना प्राथमिकता.
सोशल मीडिया पर फैल रहे वीडियो/ऑडियो का डिजिटल-ट्रेस निकाला जा रहा है.
गैंग-नेटवर्क का संक्षिप्त चार्ट
गैंग / नामभूमिकासक्रिय क्षेत्रटिप्पणीलॉरेंस बिश्नोई गैंगप्रमुख नेटवर्क (लॉरेंस विदेश में जेल में)भारत, कनाडा, यूएईजोरा सिद्दू करीबी संचालक बताया गयारोहित गोदारा गैंगप्रतिद्वंद्वी, बदले पर सक्रियराजस्थान, पंजाब, दुबईसोशल मीडिया पर चैलेंज और धमकी जारीस्थानीय विदेशी कनेक्टहैंडलर/सप्लायरदुबई, यूरोपविदेश में लॉजिस्टिक्स सम्भव
क्यों बढ़ रहीं कट्टर-रंजिशें विदेशों में?
अंडरवर्ल्ड के मुख्य सरगनाओं की देशांतर गतिविधियों ने टुटे-फूटे नेटवर्क को अलग-अलग केंद्रों पर फैला दिया है.
विदेशों में बसे पुराने और नए गैंगस्टर स्थानीय कानून को समझकर शरण लेते रहे पर अब वे आपसी संघर्षों के चलते ही उजागर हो रहे हैं.
सोशल मीडिया ने इन गैंगों को न केवल भय फैलाने का मंच दिया है बल्कि वे डिजिटल ब्रैन्डिंग और डर पैदा करने में सक्षम हुए हैं.
आगे क्या होगा?
वायरल ऑडियो और पोस्ट के बाद अब पहला कदम प्रमाणिकता तय करना है. यदि आवाज और पोस्ट प्रमाणित होते हैं, तो अंतरराष्ट्रीय काउंटर-क्राइम तंत्र के तहत दुबई पुलिस और इंटरपोल के साथ साझा कर कानूनी कार्रवाई तेज होगी. भारत की एजेंसियां भी संदिग्धों की पहचान, वॉरंट और संभावित गिरफ्तारी के लिए सक्रिय हैं. यह केस अब सिर्फ़ एक हत्या का नहीं. अंतरराष्ट्रीय अंडरवर्ल्ड नेटवर्क पर नियंत्रण और संभावित देशी-विदेशी सामंजस्य की परीक्षा बन चुका है.
Sumit Kumar
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in Hindi, …और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in Hindi, … और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 13, 2025, 23:48 IST
homenation
दुबई में पहली बार गैंगवॉर! लॉरेंस के गुर्गे की हत्या, गोदारा का ऑडियो वायरल



