Gangour Special: महिलाएं अच्छा पति पाने साथ सुखद जीवन के लिए करती है गणगौर पूजा, जयपुर आज निकलेगी शाही सवारी

Last Updated:March 31, 2025, 13:42 IST
Gangour Special: धर्म विशेषज्ञ चंद्रप्रकाश ढांढण ने बताया कि गणगौर पूजा चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि से आरम्भ की जाती है. इसमें कन्याएं और शादीशुदा महिलाएं मिट्टी के शिवजी यानी गण और माता पार्वती यान…और पढ़ेंX
आज शाम 5.45 बजे त्रिपोलिया से गणगौर महोत्सव की शुरुआत होगी
गणगौर पर्व राजस्थानी संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है. इसमें अखण्ड सौभाग्य के लिए सुहागिन गणगौर का व्रत रखती है. गणगौर का पर्व हर वर्ष चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. सुहागिन और कुंवारी कन्याएं माता पार्वती और शिवजी की पूजा करती हैं. पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. ये पर्व करवा चौथ की तरह ही मान्यता रखता है. इसके अनुसार कुंवारी कन्याएं और महिलाएं अच्छा पति पाने और पति के साथ सुखद जीवन के लिए व्रत करती है. माना जाता है कि गणगौर का व्रत करने से पति-पत्नी के बीच भगवान शिव और मां पार्वती जैसा ही सुखद दाम्पत्य संबंध बनते हैं.
धर्म विशेषज्ञ चंद्रप्रकाश ढांढण ने बताया कि गणगौर पूजा चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि से आरम्भ की जाती है. इसमें कन्याएं और शादीशुदा महिलाएं मिट्टी के शिवजी यानी गण और माता पार्वती यानी गौर बनाकर पूजन करती हैं. गणगौर की समाप्ति पर त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है और झांकियां भी निकलती हैं. सोलह दिन तक महिलाएं सुबह जल्दी उठकर बगीचे में जाती हैं, दूब और फूल चुन कर लाती हैं. दूब लेकर घर आती हैं और उस दूब से मिट्टी की बनी हुई गणगौर माता दूध के छीटें देकर पूजन करती हैं.
निकलेगी गणगौर माता की सवारीपर्यटन विभाग की ओर से आज शाम 5.45 बजे त्रिपोलिया से गणगौर महोत्सव की शुरुआत होगी. इस दौरान गणगौर माता की सवारी निकाली जाएगी. इस अवसर पर लोक कलाकारों की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी. गणगौर माता की सवारी में सजे धजे ऊंट, घोड़े, पालकियों का लवाजमा पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र रहेगा. सवारी को भव्य रूप देने के लिए छोटी चौपड़ पर तीन स्थानों पर स्टेज बनाए जाएंगे. दो स्टेजों पर कलाकारों की प्रस्तुति एवं तीसरे बड़े स्टेज पर व्यापार मंडल के सदस्य एवं महिलाएं गणगौर माता की पूजा एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा.
महिलाएं अच्छा पति पाने के लिए करती है वर्तदो अन्य स्टेजों पर पुलिस बैंड एवं घूमर की प्रस्तुति भी होगी. पर्यटन विभाग के उप निदेशक उपेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि जयपुर में दो दिन गणगौर माता की सवारी निकाली जाएगी. इसके लिए छोटी चौपड़ पर पर्यटकों और दर्शकों के बैठने के लिए चांदनी चौक में विशेष सजावट एवं साथ ही एक स्टेज बनाकर कलाकारों की प्रस्तुति देखने को मिलेगी. गणगौर माता के सवारी रूट पर माताजी की सवारी पर ड्रोन से पुष्पवर्षा की जाएगी.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 31, 2025, 13:42 IST
homedharm
महिलाएं अच्छा पति पाने साथ सुखद जीवन के लिए करती है गणगौर पूजा