Gangster Firing In Sriganganagar – ताबड़तोड़ फायरिंग, फेसबुक लाइव कर बोला गैंगस्टर-पैसे दे या मौत ले

सुखाड़िया नगर में शुक्रवार को एक कार में आए तीन युवकों ने गली में चलते हुए 8-9 फायर किए और फरार हो गए।

श्रीगंगानगर। सुखाड़िया नगर में शुक्रवार को एक कार में आए तीन युवकों ने गली में चलते हुए 8-9 फायर किए और फरार हो गए। पुलिस पता लगा ही रही थी कि हरियाणा के गैंगस्टर धौलू चौधरी ने फेसबुक लाइव कर घटना की जिम्मेदारी ली और व्यापारी अरुण जैन से दो करोड़ आठ लाख रुपए के लेन-देन को लेकर यह फायरिंग करने की बात कही। गैंगस्टर ने रुपए जल्द नहीं लौटाने पर हत्या की धमकी दी है।
पुलिस के अनुसार सुखाड़िया नगर सेक्टर एक में कार सफेद रंग की कार में तीन युवक आए और वे गली में फायरिंग करते हुए निकल गए। उन्होंने एक जगह कार रोक कर भी फायर किए। गोलियों की आवाज पूरी कॉलोनी में गूंज गई। इससे लोग दशहत में आ गए। प्रत्यदर्शियों ने बताया कि एक आरोपी ने कार में से तथा दूसरे ने नीचे उतरकर दो पिस्तोल से फायरिंग की थी। पुलिस ने आठ-नौ कारतूस के खोल बरामद किए हैं। पुलिस ने नाकाबंदी कर युवकों की तलाश शुरू कर दी है।
गैंगस्टर ने लाइव में ये कहा
गैंगस्टर धौलू चौधरी ने फेसबुक लाइव में फायरिंग की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि डेढ़ साल हो गए आराम से बैठे हुए। आज बर्थ डे से शुरू किया है। एक साल से गंगानगर में हैं। अरुण से 2 करोड़ 8 लाख रुपए लेने है। अब उसे जिंदगी या पैसा चाहिए। पैसा नहीं देता तो मौत मिलेगी। हम तो घर से फ्री है। अगर पंचायती में कोई स्याणा बीच में आया तो उसको पहले गोली मारेंगे। अरुण या अन्य को घर में घुसकर सौ गोली मारेंगे और जिंदगी के आखिरी छोर पर पीछा करेंगे। इसलिए पैसा समय से पहुंचा दे। अजय वाले रुपए हैं। अब फोन नहीं करेंगे। मरना ही पड़ेगा। उसके पास गिनती के दिन है। प्रशासन व व्हाइट कॉलर से मदद मांगेगा तो घर व रिश्तेदारों तक को नहीं छोड़ेंगे।