Rajasthan
Gangster kuldeep killed in bharatpur shot dead up atik ahmad murder | Video: यूपी के अतीक अहमद की जैसा है कुलदीप जघीना हत्याकांड, देखती रह गई पुलिस

जयपुरPublished: Jul 12, 2023 10:15:21 pm
Gangster Kuldeep Jaghina Murder: भरतपुर के आमोली टोल प्लाजा की घटना: कार सवार बदमाशों ने रोडवेज बस में घुसकर पांच मिनट में की वारदात, चार आरोपियों को मुठभेड़ में पकड़ा, दो के पैर में लगी गोली, धौलपुर अस्पताल में भर्ती
जयपुर। पुलिस अभिरक्षा में बुधवार दोपहर रोडवेज बस से जयपुर से भरतपुर कोर्ट लाए जा रहे भाजपा नेता कृपाल सिंह जघीना हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुलदीप जघीना को बदमाशों ने गोलियों से भून दिया। इस हत्याकांड ने उत्तर प्रदेश के अतीक अहमद की हत्या के मामले की एक याद दिला दी। दोनों हत्याकांड में पुलिसकर्मी केवल मूकदर्शक बने देखते रहे। हत्यारे आए और ताबड़तोड़ फायरिंग करते रहे। पुलिस हथियार होने के बाद भी उनका इस्तेमाल नहीं कर सकी।