gangster lawrence bishnoi | गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई को वीसी से किया कोर्ट में पेश, 7 दिन के पीसी रिमांड पर सौंपा
जयपुरPublished: Feb 16, 2023 11:49:12 pm
राजधानी जयपुर में व्यापारियों से रंगदारी मांगने और जी क्लब पर फायरिंग के मामले में जयपुर कमिश्नरेट की ओर से पंजाब की बठिंडा जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई को जयपुर लाया गया है ।
file photo
जयपुर। राजधानी जयपुर में व्यापारियों से रंगदारी मांगने और जी क्लब पर फायरिंग के मामले में जयपुर कमिश्नरेट की ओर से पंजाब की बठिंडा जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई को जयपुर लाया गया है । बुधवार देर शाम जयपुर पुलिस की टीम कड़ी सुरक्षा के बीच गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई को लेकर जवाहर सर्किल थाने पहुॅची । गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई को गुरूवार को वीसी के जरिए पुलिस ने कोर्ट में पेश किया । पुलिस की ओर से गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गैंग की ओर से व्यापारियों को धमकियां देने और रंगदारी मांगनेे के साथ ही फायरिंग मामले में पूछताछ के लिए 10 दिन के रिमांड पर सौंपने की मांग की । पुलिस की ओर से कहा गया कि यह संगीन मामला है । इंटरनेशनल कॉल कर लोगों को धमकियां देकर करोड़ों रूपए मांगे जा रहे है । जयपुर के अलावा अन्य जिलों में भी ऐसे कई मामले सामने आए है । इनके बारे में लॉरेंस से पूछताछ की जानी है । वहीं बचाव पक्ष की ओर से आरोपी लॉरेंस विश्नोई को रिमांड पर सौंपने का विरोध जताया । बचाव पक्ष की ओर से कहा गया कि लॉरेंस विश्नोई पंजाब की जेल में बंद था । ऐसे में जेल से वह कैसे फोन या अन्य तरह से लोगों को धमकियां दे सकता है । क्योंकि लॉरेंस विश्नोई की ओर से ऐसा कोई काम किया जाता तो जेल प्रशासन की ओर से उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया जाता है। लेकिन जेल प्रशासन की ओर से ऐसा कोई मामला दर्ज ही नहीं कराया गया है । पुलिस बिना किसी तथ्य के उस पर आरोप लगाते हुए 10 दिन का रिमांड मांग रही है । कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। अब जयपुर पुलिस गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के खिलाफ दर्ज तमाम प्रकरणों से पूछताछ कर जयपुर में छिपे उसके नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाएगी ।