गैंगस्टर रवि पुजारी के गुर्गे ने प्रोड्यूसर-एक्टर को दी धमकी, आरोपी ने बताया UP का कनेक्शन, मुंबई में FIR दर्ज

Last Updated:October 16, 2025, 23:42 IST
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ फेम मुकेश जे भारती और उनकी प्रोड्यूसर पत्नी को गैंगस्टर रवि पुजारी के गुर्गे से धमकी मिली है. आरोपी ने खुद की पहचान भी उन्हें बताई है. कपल ने मुंबई के वर्सोवा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. यूपी पुलिस भी आरोपी की तलाश में लगी है.
ख़बरें फटाफट
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ फेम एक्टर को मिली धमकी.
मुंबई. विवेक फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस की मालिक प्रोड्यूसर मंजू मुकेश भारतीऔर उनके पति मुकेश जे. भारती को गैंगस्टर रवि पुजारी के गुर्गे से धमकी मिली है. मुकेश ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में काम कर चुके हैं. वह एक्टर हैं. मंजू और मुकेश ने मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज कराई है, जबकि गाजियाबाद पुलिस भी आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. आरोपी ने खुद की पहचान गाजियाबाद के सतेंद्र त्यागी के रूप में बताई, जो पहले भी कई लोगों को झूठे मुकदमों और वसूली के जरिए ब्लैकमेल कर चुका है.
प्रोड्यूसर मंजू मुकेश भारती ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “हम फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं, हम क्रिमिनल्स के लिए सॉफ्ट टार्गेट होते हैं. अपराधी हमें आराम से धमका सकते हैं, लेकिन हमने इसके खिलाफ आवाज उठाई है. एक शख्स मुझे कई दिनों से धमका रहा था. वह मुझे और मेरे पति को मारने की धमकी दे रहा था. वह मेरे बच्चों को किडनैप करने की बात कह रहा था. मैंने मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.”
उन्होंने कहा, “अब ये 20 साल पुराना दौर नहीं रहा, अब सीएम योगी और पीएम मोदी का राज है. पीएम मोदी के राज में महिलाएं सुरक्षित हैं. मेरी पुलिस और सरकार से मांग है कि ऐसे आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे.”
मुकेश भारती ने दर्ज करवाई एफआईआर
एक्टर मुकेश भारती ने कहा, “एक सत्येंद्र त्यागी नाम का शख्स है, उसने मुझे धमकी दी है कि अगर आप यूपी में कहीं भी शूटिंग करते हैं तो आपको जान से मार दिया जाएगा. वह खुद को रवि पुजारी गैंग का आदमी बताता है. इसके खिलाफ मैंने वर्सोवा पुलिस स्टेशन में एफआईआर कराई है. मुंबई पुलिस ने मुझे सुरक्षा देने का वादा किया है. मैंने गाजियाबाद पुलिस स्टेशन में भी उस शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. वह हमें धमका रहा है कि अगर हमने रंगदारी नहीं दी तो हमें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.”
मंजू भारती ने यूपी में की है कई फिल्मों की शूटिंग
मंजू भारती ने अपनी कई फिल्मों की शूटिंग उत्तर प्रदेश में की है, जिनमें ‘मौसम इकरार के,’ ‘दो पल प्यार के,’ और ‘प्यार में थोड़ा ट्विस्ट’ शामिल हैं. उनका कहना है कि वह अपनी एक फिल्म की शूटिंग यूपी में करने वाली थीं, लेकिन इसी बीच धमकी दी गई है.
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
October 16, 2025, 23:37 IST
homeentertainment
गैंगस्टर रवि पुजारी के गुर्गे ने प्रोड्यूसर-एक्टर को दी धमकी, FIR दर्ज