‘दुबई में गैंगस्टर्स…’ कपूर फैमिली और PM Modi की मुलाकात पर दिया रिएक्शन, फिल्म इंडस्ट्री पर भी किया कमेंट
मुंबई. हाल ही में कपूर फैमिली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. कपूर फैमिली ने दिवंगत एक्टर-फिल्ममेकर राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी सेलिब्रेशन के लिए उन्हें इन्वाइट किया. फैमिली ने पीएम मोदी को राज कपूर फिल्म फेस्टिवल में आमंत्रित किया था. इस दौरान कपूर फैमिली के सभी सदस्य से पीएम मोदी से मुलाकात की और राज कपूर से जुड़े किस्से भी शेयर किए. कपूर फैमिली और पीएम मोदी की मुलाकात पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के साथ पीएम मोदी के जुड़ाव को एक महत्वपूर्ण कदम बताया.
कंगना रनौत ने एजेंडा आजतक के मंच पर कपूर फैमिली की पीएम मोदी से मुलाकात पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि हमारी फिल्म इंडस्ट्री को बहुत ज्यादा गाइडेंस की जरूरत है. यह एक सॉफ्ट पावर है और मुझे लगता है कि इसका बहुत कम उपयोग किया गया है. आज, चाहे वह पीएम मोदी हों या हमारे अन्य मार्गदर्शक सूचना प्रसारण मंत्रालय, या अन्य कार्यक्रम, मैं भी 20 वर्षों से उद्योग का हिस्सा रही हूं.”
फिल्म इंडस्ट्री के पास गाइडेंस नहींः कंगना रनौत
कंगना रनौत ने कहा, “मुझे लगता है कि इंडस्ट्री अनाथ है, उनके पास कोई मार्गदर्शन नहीं है. इसलिए चाहे वह जिहादी एजेंडा हो या फिलिस्तीनी एजेंडा, कोई भी उन्हें पकड़ सकता है. क्योंकि उनके पास कोई गाइडेंस नहीं है, वे नहीं जानते कि कहां जाना है.” उन्होंने आगे कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में लोग बहुत ही कमजोर हैं.
फिल्म इंडस्ट्री के लोग ड्रग्स और हवाला का निशाना बनते हैंः कंगना रनौत
कंगना रनौत ने कहा, “आप फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को थोड़े से पैसे देकर कुछ भी करवा सकते हैं. दाऊद उन्हें अपनी पार्टियों में ले जाता है, वे अक्सर हवाला और ड्रग्स का निशाना बन जाते हैं. वे बहुत कमजोर हैं. इसलिए मुझे लगता है कि उनसे मिलने का यह कदम इसलिए है, ताकि उन्हें भी लगे कि पीएम मोदी हमसे मिलते हैं, हमारे काम को देखते हैं और हमारे बारे में सोचते हैं. ऐसी चीजें वहां नहीं होती हैं.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना चाहती हैं कंगना रनौत
कंगना रनौत ने कहा, “उन्हें लगता है कि वे कुछ भी कर सकते हैं. वे दुबई में गैंगस्टर्स की पार्टियों में जाकर नाचेंगे. उन्हें लगता है कि कोई उन्हें नहीं देख रहा है. इसलिए यह एक बहुत अच्छा कदम है. उन्हें मुख्यधारा की इंडस्ट्री का हिस्सा बनने की जरूरत है. हम एक बहुत बड़े इंडस्ट्री का हिस्सा हैं, लेकिन हमें अन्य इंडस्ट्री की तरह सम्मान नहीं मिलता है. हम बहुत सारी फिल्में बनाते हैं और इतना टैक्स कमाते हैं. इस फैक्ट पर आते हैं कि मुझे प्रधानमंत्री से मिलने का मौका नहीं मिलता है, मैंने एक फिल्म के सिलसिले में उनसे मिलने का अनुरोध किया है और मुझे उम्मीद है कि मुझे जल्द ही यह मिलेंगे.”
Tags: Kangana Ranaut, PM Modi, Ranbir kapoor
FIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 16:36 IST