Gangsters Rohit Godara and Hrithik Boxer met Lawrence Vishnoi after Raju Thehat’s murder | जी-क्लब फायरिंग : राजू ठेहट की हत्या के बाद लॉरेंस विश्नोई से मिले थे गैंगस्टर रोहित गोदारा और रितिक बॉक्सर
जयपुरPublished: May 01, 2023 10:25:40 am
जी-क्लब फायरिंग: पुलिस ने चार्जशीट में बताया कि राजस्थान और पंजाब पुलिस का वांटेड रोहित गोदारा जयपुर निवासी वांटेड रितिक बॉक्सर के साथ 15 जून 2022 को वकील की ड्रेस में दिल्ली की पटियाला कोर्ट में पहुंचा। पंजाब पुलिस ने मूसेवाला हत्याकांड में लॉरेंस विश्नोई को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया था।
जी-क्लब फायरिंग
जी-क्लब फायरिंग : गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई ने 15 जून 2022 को रोहित गोदारा व रितिक बॉक्सर को गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या करवाने की जिम्मेदारी दी थी। इसके अलावा इन दोनों को जयपुर के बड़े रसूखदारों को रंगदारी वसूलने के भी निर्देश दिए थे। जवाहर सर्कल थाना पुलिस ने जी-क्लब पर अंधाधुंध फायरिंग मामले में शुक्रवार को कोर्ट में चार्जशीट पेश की, जिसमें राजू ठेहट हत्याकांड का भी खुलासा किया। पुलिस ने चार्जशीट में बताया कि राजस्थान और पंजाब पुलिस का वांटेड रोहित गोदारा जयपुर निवासी वांटेड रितिक बॉक्सर के साथ 15 जून 2022 को वकील की ड्रेस में दिल्ली की पटियाला कोर्ट में पहुंचा। पंजाब पुलिस ने मूसेवाला हत्याकांड में लॉरेंस विश्नोई को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया था।