Rajasthan
गणपति बप्पा को बहुत पसंद हैं घर पर बने ये मोदक, जरूर लगाएं इसका भोग, बप्पा हो जाएंगे खुश, जानें रेसिपी
03
केसरी मोदक बनाने की सामग्रीः इसके लिए 200 ग्राम चावल का आटा, 150 ग्राम पानी, एक चुटकी नमक, 150 ग्राम नारियल कद्दूकस, 150 ग्राम गुड़, 2 ग्राम इलाइची पाउडर, 20 ग्राम काजू, 15 ग्राम किशमिश, 1 ग्राम केसर की आवश्यकता होती है.