gardening tips | aparajita plant care | home remedies for plants | flower gardening | plant growth tips | indian gardening tricks | eco friendly gardening

Last Updated:October 26, 2025, 21:26 IST
Aparajita Plant Care Tips: अगर आपकी अपराजिता का पौधा मुरझा गया है तो चिंता की बात नहीं! एक आसान घरेलू नुस्खे से आप उसे फिर से हरा-भरा और खिला-खिला बना सकते हैं. बस कुछ प्राकृतिक उपायों का पालन करें और देखें कैसे पौधा दोबारा जान पाता है. बागवानी प्रेमियों के लिए यह टिप्स वाकई कारगर हैं.
भीलवाड़ा: नीले और सुंदर फूलों वाला अपराजिता पौधा गर्मी और बरसात का पौधा माना जाता है. लेकिन जैसे ही सर्दियां दस्तक देती हैं, यह पौधा सुप्तावस्था में चला जाता है यानी इसकी ग्रोथ धीमी हो जाती है. इस दौरान पौधे की पत्तियां पीली होकर झड़ने लगती हैं और फूलों की संख्या भी घट जाती है. यदि इस मौसम में इसकी सही देखभाल न की जाए, तो पूरा पौधा सूखने तक की स्थिति में पहुंच सकता है.

सर्दियों में अपराजिता पौधे को हेल्दी बनाए रखने के लिए सबसे पहले सूखी और पीली पत्तियों को पौधे से हटा दें. ऐसा करने से पौधे की एनर्जी नई ग्रोथ पर फोकस करती है और जड़ें मजबूत होती हैं. इस समय पौधे को अधिक छेड़छाड़ न करें, बल्कि उसे प्राकृतिक रूप से रिकवर करने का मौका दें.

मिट्टी की देखभाल इस मौसम में बहुत जरूरी है. सर्दी के दिनों में मिट्टी की ऊपरी परत सख्त हो जाती है और नमी नीचे जड़ तक नहीं पहुंच पाती. ऐसे में 8 से 10 दिन के अंतराल पर मिट्टी की गहराई तक हल्की गुड़ाई करें. इससे मिट्टी भुरभुरी बनी रहती है, जड़ों को पर्याप्त ऑक्सीजन मिलती है और अतिरिक्त नमी बाहर निकल जाती है। ये प्रक्रिया पौधे को सर्दी में जड़ों से सड़ने से भी बचाती है.

सर्दियों में पौधे को विशेष लिक्विड खाद देना बेहद फायदेमंद रहता है. इसके लिए आपको किसी बाजार से खाद खरीदने की जरूरत नहीं है. घर में ही मौजूद सामान से आप यह खाद बना सकते हैं. इसके लिए 4 चम्मच दूध, आधा चम्मच हल्दी पाउडर और एक चम्मच इस्तेमाल की हुई चायपत्ती को एक गिलास पानी में मिलाएं. इस मिश्रण को पौधे की जड़ों के आसपास डालें. यह प्राकृतिक खाद पौधे की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है और ग्रोथ को तेज करती है.

अगर आपके पास बोन मील उपलब्ध है तो सर्दी में महीने में एक बार इसका इस्तेमाल करें. यह पौधे को आवश्यक कैल्शियम और फॉस्फोरस प्रदान करता है. वहीं, यदि आप लिक्विड खाद डाल रहे हैं, तो ध्यान रखें कि मिट्टी में अतिरिक्त नमी न रहे. इसलिए खाद देने के बाद मिट्टी को अच्छी तरह ढीला करें ताकि जड़ों को पर्याप्त हवा मिल सके.

धूप और पानी का ध्यान रखना सर्दियों में अपराजिता के लिए सबसे अहम है. यह पौधा गर्मी पसंद करता है, इसलिए गमले को ऐसी जगह रखें. जहां दिनभर की कम से कम 6 से 7 घंटे धूप मिले. सर्दी के दिनों में पानी बहुत कम मात्रा में दें. मिट्टी की ऊपरी सतह सूखने पर ही पौधे को पानी दें, वरना जड़ें सड़ सकती हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 26, 2025, 21:26 IST
homelifestyle
छोटा सा सीक्रेट…बस ये एक देसी ट्रिक बदल देगी मुरझाया पौधा



