Gardening Tips: क्या आप जानते हैं… छत पर ड्रैगन फ्रूट की खेती से आप कम मेहनत में बढ़ा सकते हैं अपनी आय!

Last Updated:November 12, 2025, 21:18 IST
छत पर ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए पौधों को भरपूर धूप मिलनी चाहिए और गर्मियों में विशेष देखभाल की जरूरत होती है. सर्दियों में इन्हें कम पानी देना चाहिए, क्योंकि ज्यादा पानी से जड़ें सड़ सकती हैं. समय-समय पर गोबर खाद डालना भी जरूरी है.
अगर आपको गार्डनिंग का शौक है, तो आप घर की छत पर फूलों के पौधों की बजाय ड्रैगन फ्रूट की खेती कर सकते हैं और घर बैठे अपनी आय बढ़ा सकते हैं. ड्रैगन फ्रूट का पौधा कैक्टस प्रजाति का होता है, जिसे ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती. इसे गमलों में आसानी से लगाया जा सकता है और छत पर पर्याप्त धूप मिलने से इसकी ग्रोथ अच्छी होती है. खास बात ये है कि यह पौधा 1-2 साल में फल देना शुरू कर देता है.

महेश शर्मा ने बताया कि छत पर खेती करते समय ध्यान रखें कि पौधों को भरपूर धूप मिले. गर्मियों में इन्हें विशेष देखभाल की जरूरत होती है. सर्दियों में इन्हें कम पानी देना चाहिए, क्योंकि ड्रैगन फ्रूट को ज्यादा पानी नहीं चाहिए, वरना जड़ें सड़ सकती हैं. समय-समय पर गोबर खाद डालें.

उन्होंने बताया कि ड्रैगन फ्रूट की खेती में लागत कम होती है. एक पौधे से हर साल 4-5 किलो फल मिल जाते हैं. अगर छत पर 10-15 पौधे लगाए जाएं, तो सालाना 50-60 फल मिल सकते हैं. इन्हें बाजार में बेचकर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है.

महेश शर्मा ने बताया कि ड्रैगन फ्रूट की बाजार में अच्छी डिमांड रहती है. सीजन के हिसाब से एक किलो फल की कीमत 300-500 रुपये तक होती है. ऐसे में छत पर खेती करके आप अपने परिवार की जरूरत पूरी कर सकते हैं और अतिरिक्त फल बेचकर आय भी प्राप्त कर सकते हैं.

यह खून बढ़ाने और प्लेटलेट्स को संतुलित रखने में मदद करता है. ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखता है. इसके अलावा पाचन शक्ति भी बेहतर बनाता है. नियमित सेवन से त्वचा में निखार आता है और शरीर स्वस्थ रहता है.

ड्रैगन फ्रूट की खेती करने वाले महेश शर्मा ने बताया कि ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए बड़े गमले या ग्रो बैग का इस्तेमाल किया जा सकता है. मिट्टी में रेत, लाल मिट्टी और गोबर खाद मिलाना जरूरी है. पौधा बेलनुमा होने से इसे सहारा देने के लिए लकड़ी या लोहे की रॉड लगाएं. उन्होंने बताया कि सही सहारा मिलने से पौधा जल्दी फैलकर फल देता है.
First Published :
November 12, 2025, 21:18 IST
homerajasthan
जानिए ड्रैगन फ्रूट की छत पर खेती से कम लागत में ज्यादा मुनाफा कैसे पाएं



