Gardening Tips | Elaichi Growing Tips | Cardamom Plant at Home | Kitchen Garden Ideas | Elaichi Plantation Guide | Elaichi Ki Kheti

Last Updated:December 01, 2025, 16:01 IST
Elaichi Ki Kheti: अगर आप अपने घर के गार्डन में इलायची उगाना चाहते हैं, तो सही मिट्टी, नमी और छांव इसका मुख्य आधार है. इलायची का पौधा ठंडे और नम वातावरण में तेजी से बढ़ता है. नियमित सिंचाई, जैविक खाद और अच्छी ड्रेनेज मिट्टी इसके विकास के लिए बेहद जरूरी हैं. थोड़ी देखभाल से आप घर पर ताजी इलायची प्राप्त कर सकते हैं.
इलायची का पौधा किचन गार्डन में लगाना मुश्किल हो सकता है, लेकिन कुछ टिप्स अपनाकर इसे आसानी से लगाया जा सकता है. इलायची का पौधा औषधीय गुणों से भरपूर होता है. यह नम और छायादार जगह में अच्छी तरह पनपता है. इसके लिए मिट्टी को कार्बनिक खाद से भरपूर रखें और नमी बनाए रखें.

इलायची का पौधा लगाने के लिए बीज या पौधा सीधे गमले में लगाया जा सकता है. इसके लिए गमला गहरा होना चाहिए. इसके अलावा पानी की निकासी की व्यवस्था होना भी जरूरी है. इसे ज्यादा धूप से बचाना भी लाभकारी होता है.

गार्डनिंग एक्सपर्ट महेश कुमार ने बताया कि गर्मियों में इलायची के पौधे को नियमित रूप से पानी देना चाहिए. इसके अलावा, पत्तों पर पानी का छिड़काव करने से पौधा हरा-भरा रहता है. पौधे के आसपास खरपतवार न उगने दें, ताकि इसकी बढ़त तेज़ रहे.
Add as Preferred Source on Google

इलायची पाचन के लिए बेहद फायदेमंद है. खाने के बाद एक-दो इलायची चबाने से पाचन तंत्र मजबूत होता है और गैस की समस्या दूर होती है. यह मुंह की बदबू को भी खत्म करती है.

इलायची की चाय पीने से सर्दी-जुकाम और खांसी में राहत मिलती है. इसकी गर्म तासीर शरीर को अंदर से ऊर्जा देती है. सर्द मौसम में इलायची वाली चाय सबसे बेहतर मानी जाती है.

इसके अलावा, इलायची का सेवन मानसिक तनाव दूर करने में भी कारगर है. दूध या चाय में डालकर पीने से मूड बेहतर होता है. यह नींद लाने में भी मददगार है और दिमाग को शांत करती है
First Published :
December 01, 2025, 16:01 IST
homeagriculture
इलायची घर पर उगाना चाहते हैं? ये एक सीक्रेट टिप बदल देगी पूरा गार्डन का लुक



