| Gardening Tips | – हिंदी

Last Updated:December 06, 2025, 16:46 IST
Gardening Tips :अपराजिता की सुंदरता और फूलों के लिए नरेंद्र शर्मा के अनुसार सही गमला, धूप, घरेलू खाद, छंटाई और नीम का पानी जरूरी हैं जिससे पौधा स्वस्थ और फूलों से भरा रहता है.
गार्डन की सुंदरता बढ़ाने के लिए अपराजिता का पौधा सबसे अच्छा रहता है. क्योंकि यह पौधा केवल घर की सुंदरता बढ़ाने के लिए ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी जाना जाता है. इसके नीले और सफेद फूलों की वजह से बेहद लोकप्रिय है. कई लोग इसे धार्मिक महत्व और औषधीय गुणों के कारण घर पर लगाते हैं. लेकिन कई बार देखा जाता है कि इस पौधे पर फूलों की संख्या बहुत कम रहती है. ऐसे में इसके लिए आप घरेलू टिप्स अपना सकते हैं.

इस पौधे की ग्रोथ और फूलों के लिए पोषण भी जरूरी है. घरेलू खाद सबसे अच्छी रहती है. इसके अलावा अपराजिता को खिलखिलाते फूलों के लिए सरसों के दाने पीसकर पाउडर बना लें और उसमें हल्दी मिलाकर पौधे की मिट्टी में डालें. यह मिश्रण पौधे को ताकत देगा और बीमारियों से भी बचाएगा.

गार्डनिंग एक्सपर्ट नरेंद्र शर्मा ने बताया कि अगर अपराजिता में फूल कम लग रहे हैं तो सही आकार का गमला चुनना बहुत जरूरी है. यह पौधा बेल की तरह फैलता है और इसकी जड़ों को पर्याप्त जगह चाहिए. छोटे गमले में पौधा दब जाता है और फूल नहीं खिलते. कम से कम 12 इंच का गमला इस्तेमाल करें.
Add as Preferred Source on Google

इसके अलावा अपराजिता को खिलखिलाते फूलों से भरने के लिए धूप सबसे अहम है. अगर पौधा दिनभर छांव में रहेगा तो केवल पत्तियां उगेंगी. इसे ऐसी जगह रखें जहां 5 से 6 घंटे सीधी धूप मिल सके. धूप से पौधे की ताकत बढ़ती है और उसमें ढेरों फूल आते हैं.

उन्होंने बताया कि पौधे की मिट्टी की समय-समय पर गुड़ाई करना भी जरूरी है. इससे मिट्टी ढीली रहती है और जड़ों तक हवा व पोषक तत्व आसानी से पहुंचते हैं. साथ ही सप्ताह में एक बार गोबर की खाद या घर के बचे हुए सब्जी-फलों के छिलके डालने से भी फूल ज्यादा आते हैं.

गार्डनिंग एक्सपर्ट नरेंद्र शर्मा ने बताया कि अपराजिता बेल हमेशा स्वस्थ और फूलों से भरी रहे, तो समय-समय पर सूखी टहनियां काटते रहें. छंटाई से नई शाखाएं निकलती हैं और फूल भी ज्यादा आते हैं. साथ ही नीम का पानी छिड़कने से पौधा कीड़ों से सुरक्षित रहेगा.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 06, 2025, 16:46 IST
homelifestyle
गार्डन में लगे अपराजिता पर नहीं आ रहे फूल?इस घरेलू टिप्स से खिलखिला उठेगा पौधा



