Gardening Tips: अगर आप घर के गार्डन में लगा रहे हैं केले का पौधा तो जानिए ये आसान तरीके, जल्द मिलने लगेंगे फल

Last Updated:November 11, 2025, 16:51 IST
Gardening Tips : अगर आप गार्डनिंग के शौकीन हैं और घर पर ही कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं, तो केले का पौधा सबसे बेहतर विकल्प है. इसे न ज्यादा जगह चाहिए, न ज्यादा मेहनत. बस धूप, पानी और थोड़ी सी देखभाल, और सालभर में आपका गार्डन बन जाएगा मीठे और फायदेमंद केलों का छोटा फार्म.
केले के पौधे को घर या गार्डन में लगाना आसान है और इसकी देखभाल कम मेहनत वाली होती है. गमले या गड्ढे में अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी डालकर और पौधे को सीधी धूप में रखकर इसे स्वस्थ रखा जा सकता है. नियमित सिंचाई और समय-समय पर जैविक खाद देने से पौधा तेजी से बढ़ता है और लगभग 12 महीने में फल देने लगता है. केले के पत्ते भी बेचकर अतिरिक्त आय हासिल की जा सकती है.

एग्रीकल्चर एक्सपर्ट के अनुसार, यदि आप गमले में पौधा लगा रहे हैं, तो ध्यान रखें कि गमला 3 से 4 गुना व्यास और गहराई वाला हो. खुले मैदान में पौधा लगाने के लिए 60 सेंटीमीटर गहरा गड्ढा खोदें. इसके अलावा गड्ढे को खाद, रेत और मिट्टी के मिश्रण से भरें ताकि पौधे को पर्याप्त पोषण मिल सके.

अगर आपको गार्डनिंग करने का शौक है तो आप अपने गार्डन में केले के पौधे लगा सकते हैं. केले के पौधे को अधिक देखभाल की जरूरत नहीं होती है. एग्रीकल्चर एक्सपर्ट सोनाराम ने बताया कि गार्डन में केले के पौधे लगाने के लिए सबसे पहले एक बड़ा गमला या गड्ढा तैयार करें. गमले में अच्छे जल निकासी वाली मिट्टी डालें और इस पौधे को सीधी धूप वाली जगह रखें.

उन्होंने बताया कि पौधे को गड्ढे के बीच में लगाकर जड़ों को मिट्टी से ढक दें. रोपण के तुरंत बाद पौधें को अच्छी तरह पानी दें. इसके अलावा केले के पौधे को रोजाना लगभग 8 घंटे की धूप की आवश्यकता होती है. साथ ही, पौधे की नियमित सिंचाई भी करते रहना चाहिए.

इसके अलावा रोपण के लगभग 12 महीने बाद केले का पौधा फल देना शुरू कर देता है. गार्डन में तैयार पौधे से आप न सिर्फ केले खा सकते हैं, बल्कि इसके पत्ते भी बेचकर अतिरिक्त आय प्राप्त कर सकते हैं. इस तरह केले का पौधा गार्डनिंग और आय दोनों के लिए उपयोगी है.

एग्रीकल्चर एक्सपर्ट सोनाराम ने बताया कि केले के पौधे पर जल्दी फल लाने के लिए पौधे की जड़ों में गोबर की खाद, लकड़ी की राख और नीम की खली मिलाकर डालें. यह मिश्रण प्राकृतिक पोषण देता है और पौधे की वृद्धि तेज करता है. इसके अलावा गुड़ और छाछ का घोल भी पौधे में डाल सकते हैं. इससे मिट्टी में सूक्ष्म जीव सक्रिय होते हैं और पौधे की जड़ों को ज्यादा ताकत मिलती है.

एग्रीकल्चर एक्सपर्ट सोनाराम ने बताया कि पौधे को समय-समय पर खाद देना बेहद जरूरी है. जब पौधा फल देना शुरू करे तब जैविक खाद का प्रयोग करें. तेज हवाओं से पौधे को बचाने के लिए इसके चारों ओर पिंजरा बनाकर पत्तों से ढक दें.
First Published :
November 11, 2025, 16:51 IST
homerajasthan
घर के गार्डन में लगाइए केले का पौधा, इन आसान तरीकों से जल्दी पाएं फल!



