Gardening Tips | Indoor Plants Direction | Stress Relief Plants | Positive Energy at Home | Home Gardening Guide

Last Updated:October 24, 2025, 15:57 IST
Gardening Tips: घर की सही दिशा में पौधे लगाना केवल सजावट नहीं, बल्कि तनाव और नकारात्मक ऊर्जा से बचने का आसान तरीका भी है. विशेषज्ञों के अनुसार, सही दिशा में पौधे लगाने से मानसिक शांति, सकारात्मक ऊर्जा और घर में खुशहाली बढ़ती है. यह गार्डनिंग टिप्स आपके जीवन में संतुलन लाने में मदद करेंगे.
भीलवाड़ा: आज के समय में हर किसी व्यक्ति को गार्डनिंग करने का शौक होता है और अपने किचन गार्डन को खूबसूरत बनाने के लिए कई लोग विभिन्न तरह के पौधे अपने घर पर लगाते हैं. हरियाली न केवल घर की सुंदरता बढ़ाती है, बल्कि यह मन और माहौल दोनों को पॉजिटिव एनर्जी बनाती है. लेकिन बहुत से लोग बिना दिशा और वास्तु के ज्ञान के पौधे लगा देते हैं. जिससे कई बार पौधे तो सूख जाते हैं या फिर घर के माहौल में अनचाहा तनाव आने लगता है. वास्तुशास्त्र के अनुसार पौधों की सही दिशा और स्थान का चयन करने से न केवल समृद्धि आती है. बल्कि घर में शांति और सकारात्मक ऊर्जा का भी संचार होता है.

पहला और सबसे शुभ स्थान उत्तर या पूर्व दिशा मानी जाती है. इन दिशाओं में तुलसी, मनी प्लांट, बांस, एलोवेरा या नींबू का पौधा लगाना बेहद लाभकारी होता है. इन पौधों से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है और परिवार के सदस्यों के बीच तालमेल अच्छा बना रहता है. खासकर तुलसी का पौधा अगर पूर्व दिशा में लगाया जाए तो यह घर में नकारात्मक शक्तियों को खत्म कर देता है.

दक्षिण दिशा में पौधे लगाने से आमतौर पर परहेज करना चाहिए. इस दिशा में भारी या बड़े पत्तों वाले पौधे रखने से घर की ऊर्जा असंतुलित हो सकती है. इससे अनावश्यक विवाद, आर्थिक रुकावटें या मानसिक तनाव भी बढ़ सकता है. अगर इस दिशा में पौधे लगाने ही हों तो गमले छोटे रखें और फूलदार पौधों से बचें.

पश्चिम दिशा में मनी प्लांट, फर्न या छोटे फूलों वाले पौधे लगाना शुभ माना जाता है. ये पौधे परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम और आपसी समझ को बढ़ाते हैं. वहीं पश्चिम दिशा में रात में सुगंध देने वाले पौधे जैसे चमेली या रात्रि रानी लगाने से नींद अच्छी आती है और मन शांत रहता है.

उत्तर-पूर्व दिशा (ईशान कोण) घर की सबसे पवित्र दिशा मानी जाती है. इस कोने में तुलसी, आंवला या बेलपत्र का पौधा लगाना बेहद शुभ होता है. यह दिशा घर में शांति, ज्ञान और स्वास्थ्य लाती है. माना जाता है कि इस दिशा में लगाए गए पौधे पूजा-पाठ की ऊर्जा को बढ़ाते हैं और मानसिक तनाव को दूर करते हैं.

पौधे गलत दिशा में लगाने से कुछ दुष्प्रभाव भी देखे जा सकते हैं. उदाहरण के लिए, कैक्टस या कांटेदार पौधे अगर घर के अंदर या मुख्य द्वार के पास रखे जाएं तो यह नकारात्मकता फैलाते हैं और पारिवारिक विवाद बढ़ा सकते हैं. वहीं, मनी प्लांट अगर सूखने लगे तो यह आर्थिक स्थिति में गिरावट का संकेत माना जाता है. पौधों की सही दिशा और नियमित देखभाल न केवल घर की शोभा बढ़ाती है बल्कि घर में खुशहाली, स्वास्थ्य और मानसिक शांति का वातावरण भी बनाए रखती है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 24, 2025, 15:57 IST
homelifestyle
घर का क्लेश होगा खत्म…बस घर के इस दिशा में लगाए पौधा



