Gardening Tips: सर्दियों में महकाएं अपना बगीचा, जानिए कौन-से पौधे खिलाएंगे ठंड में भी रंग-बिरंगे फूल – Rajasthan News

Last Updated:November 08, 2025, 10:48 IST
Winter Gardening Tips: सर्दियों की ठंडी सुबह और हल्की धूप में अगर बगीचा रंग-बिरंगे फूलों से सजा हो, तो उसकी खूबसूरती और सुकून दोनों बढ़ जाते हैं। गार्डेनिंग एक्सपर्ट रमेश कुमार के मुताबिक, इस मौसम में पैंसी, पेटूनिया, डहेलिया, स्नैपड्रैगन और स्वीट पी जैसे फूल लगाना सबसे अच्छा रहता है। ये कम तापमान में भी खिलते हैं और लंबे समय तक बगीचे को महकाते रहते हैं.
सर्दियों की ठंडी सुबहें और हल्की धूप जब एक साथ महसूस होती है, तो घर के आस-पास का माहौल बेहद सुकूनभरा बन जाता है. अगर ऐसे मौसम में आपका बगीचा रंग-बिरंगे फूलों से महक उठे, तो उसकी सुंदरता और भी बढ़ जाती है. फूल न केवल वातावरण को खुशनुमा बनाते हैं, बल्कि मन को भी अच्छा अनुभव कराते हैं. इसलिए सर्दियों में ऐसे फूलों को लगाना सबसे बेहतर रहता है, जो कम तापमान में भी अच्छी तरह खिल सकें और पूरे मौसम में ताजगी बनाए रखें. आज की गार्डेनिंग एक्सपर्ट की इस खबर में सर्दी के समय महकने वाले फूलों के बारे में बताएंगे.

गार्डेनिंग एक्सपर्ट रमेश कुमार ने बताया कि सर्दी के मौसम में लगने वाले फूलों में सबसे पहले नाम आता है पैंसी का. यह एक छोटा लेकिन बहुत सुंदर फूल है, जो कई रंगों में खिलता है. इसकी सबसे खास बात यह है कि इसे क्यारी और गमले दोनों जगह आसानी से लगाया जा सकता है. इसके बीजों को लगभग 1-2 सेंटीमीटर गहराई पर बोना चाहिए और पौधों के बीच 10-15 सेंटीमीटर की दूरी रखना जरूरी होता है ताकि पौधों को पर्याप्त जगह मिल सके. इसके अलावा हल्की धूप और नियमित पानी से यह पौधा जल्दी बढ़ता है और लंबे समय तक फूल देता है.

दूसरा फूल पेटूनिया सर्दियों के लिए बहुत खास पौधा है, जो गुच्छों में खिलता है और देखने में बेहद सुंदर होता है. इसके फूल सफेद, गुलाबी, बैंगनी और नीले जैसे कई रंगों में मिलते हैं. पेटूनिया को लगाने के लिए इसके बीजों को 2 से 3 सेंटीमीटर गहराई पर बोएं और पौधों के बीच 20 से 25 सेंटीमीटर की दूरी रखें. इस सुंदर पौधे को भरपूर धूप की आवश्यकता होती है, इसलिए इसे ऐसे स्थान पर लगाएं जहा दिनभर सूरज की किरणें पड़ें. नियमित सिंचाई और थोड़ी खाद डालने से यह लंबे समय तक खिला रहता है.

इसके अलावा, बड़े आकार के फूलों के प्रेमियों के लिए डहेलिया एक शानदार सबसे अच्छा है. इसके फूल इतने बड़े और चमकीले होते हैं कि बगीचे की शोभा कई गुना बढ़ा देते हैं. इसे लगाने के लिए डहेलिया के बीजों को 2 से 3 सेंटीमीटर गहराई पर बोएं और पौधों के बीच 30 से 40 सेंटीमीटर की दूरी रखें. गमले में लगाना चाहें तो 12 से 14 इंच का गमला सही रहेगा. इस पौधे को नियमित रूप से पानी और धूप की जरूरत होती है. इसकी एक विशेषता यह भी है कि यह लंबे समय तक खिला रहता है और हर दिन नई कलियों से बगीचे में रंग भरता है.

गार्डेनिंग एक्सपर्ट रमेश कुमार के अनुसार, स्नैपड्रैगन यानी ड्रैगन माउथ फूल भी सर्दियों के लिए अच्छे होते हैं. इसके फूलों की आकृति अनोखी और खास होती है और रंग भी बहुत सुंदर होते हैं. इस पौधे को लगाने के लिए बीजों को 1 से 2 सेंटीमीटर गहराई पर बोएं और पौधों के बीच 20 से 25 सेंटीमीटर की दूरी रखें. अगर इसे गमले में लगाना हो, तो 20 सेंटीमीटर चौड़ा और गहरा गमला चुनें. यह पौधा धूप में तेजी से बढ़ता है, लेकिन ठंडी हवाओं से बचाव जरूरी है. नियमित पानी देने और मुरझाए फूलों को हटाते रहने से यह पौधा ज्यादा दिनों तक फूल देता है.

इसके अलावा, अगर आप बगीचे में खुशबू के साथ रंग भरना चाहते हैं, तो स्वीट पी सबसे अच्छा पौधा है. यह बेलनुमा पौधा सुगंधित और रंग-बिरंगे फूलों से भरा रहता है. इसको गार्डन में लगाने के लिए इसके बीजों को लगभग 1 सेंटीमीटर गहराई पर बोएं और पौधों के बीच 10 सेंटीमीटर की दूरी रखें. इसे दीवार या जाली के पास लगाना अच्छा रहता है ताकि बेल को सहारा मिल सके. स्वीट पी को सुबह की धूप और हल्की ठंड दोनों पसंद हैं. इसकी महक पूरे घर और गार्डन को ताजगी से भर देती है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 08, 2025, 10:46 IST
homelifestyle
सर्दियों में लगाएं ये खूबसूरत फूल, आपका गार्डन बन जाएगा खुशबुओं से भरा स्वर्ग



