Gardening Tips: मेट्रो और इंडस्ट्रियल एरिया में घर की हवा को ताज़ा और सेहतमंद बनाए रखने के लिए लगाए स्नेक प्लांट

Last Updated:October 13, 2025, 02:18 IST
Gardening Tips: स्नेक प्लांट की देखभाल आसान है और यह कम धूप व पानी में भी पनपता है. वास्तु के अनुसार, इसे उत्तर या पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है. खासकर मेट्रो सिटी या प्रदूषण वाले इलाकों में यह पौधा घर को ताज़गी और साफ हवा से भर देता है.
अगर आप किसी मेट्रो सिटी या इंडस्ट्रियल एरिया में रहते हैं, तो आपको अपने घर की हवा की सेहत का ज़रूर ध्यान रखना चाहिए. जैसे बाहर की हवा शुद्ध नहीं रहती, वैसे ही अब घर के अंदर की हवा भी पूरी तरह साफ़ नहीं होती. ऐसे में एक छोटा-सा पौधा आपकी बड़ी मदद कर सकता है इसका नाम है स्नेक प्लांट.
स्नेक प्लांट की खासियत यह है कि यह दिन और रात दोनों समय ऑक्सीजन छोड़ता है. ज़्यादातर पौधे केवल दिन में ही ऑक्सीजन छोड़ते हैं, लेकिन स्नेक प्लांट रात को भी हवा को शुद्ध बनाए रखता है. यही वजह है कि इसे कमरे या हॉल में रखना बहुत फायदेमंद माना जाता है.
अगर आप इंडस्ट्रियल एरिया में रहते हैं, जहां धुआं, धूल और हानिकारक गैसें ज़्यादा होती हैं, तो यह पौधा आपके घर के माहौल को साफ़ और ताज़ा बनाए रखने में मदद करेगा. यह फॉर्मल्डिहाइड, कार्बन डाइऑक्साइड और बेंजीन जैसी हानिकारक गैसों को सोखकर हवा को शुद्ध करता है.
वास्तु के अनुसार भी स्नेक प्लांट को घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने वाला पौधा माना गया है.इसे उत्तर या पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है.
अगर आप मेट्रो सिटी में रहते हैं, दिनभर प्रदूषण झेलते हैं या आपका घर फैक्ट्री एरिया के पास है, तो स्नेक प्लांट ज़रूर लगाइए. यह न सिर्फ आपके घर को ताज़गी से भर देगा, बल्कि आपको हर दिन साफ और सुकूनभरी हवा भी देगा.
First Published :
October 13, 2025, 02:18 IST
homerajasthan
मेट्रो सिटी में स्नेक प्लांट से घर की हवा शुद्ध करना क्यों है जरूरी, जानिए यहा