Gardening Tips: केमिकल छोड़ें, किचन वेस्ट से बनाएं ऑर्गेनिक खाद और देसी कीटनाशक, गार्डन रहेगा हरा-भरा – Rajasthan News

Last Updated:December 18, 2025, 19:23 IST
Gardening Tips: अगर गार्डन में पौधों की पत्तियां पीली पड़ रही हैं या कीड़े नुकसान पहुंचा रहे हैं, तो केमिकल की बजाय घर पर बने ऑर्गेनिक खाद और कीटनाशक बेहतर विकल्प हैं. किचन वेस्ट, गोबर, सूखे पत्ते और नीम से तैयार खाद मिट्टी की सेहत सुधारती है और पौधों की ग्रोथ नेचुरल तरीके से बढ़ाती है. नीम, लहसुन और मिर्च से बना घरेलू पेस्टिसाइड कीटों से सुरक्षित बचाव करता है.
क्या आपको गार्डनिंग का शौक है, लेकिन आपके द्वारा लगाए गए पौधों की पत्तियां पीली पड़ रही है. इसके अलावा कीड़े भी उन्हें नुकसान पहुंचा रहे हैं. ऐसे में आप केमिकल खाद और पेस्टिसाइड के बजाया ऑर्गेनिक खाद और कीटनाशक का उपयोग कर सकते हैं. अच्छी बात यह है कि इन्हें घर पर ही किचन वेस्ट से तैयार किया जा सकता है. इससे पौधों की ग्रोथ भी अच्छी होती है और खर्च भी कम आता है. ये देसी तरीके पौधों को सुरक्षित रखते हैं और गार्डन को हेल्दी बनाए रखते हैं.

गार्डनिंग एक्सपर्ट अंकित वर्मा ने बताया कि घर में रोज निकलने वाला किचन वेस्ट ऑर्गेनिक खाद बनाने में काम आता है. सब्जियों के छिलके, फल, चाय की पत्ती और अंडे के छिलके गार्डन के पौधों के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं. इसमें थोड़ी सी मिट्टी मिलाएं और ढक्कन ढककर रखें. हर 2 से 3 दिन में इसे हिलाते रहें ताकि एयर सर्कुलेशन बना रहे. करीब 20 से 25 दिन में यह कम्पोस्ट बनकर तैयार हो जाती है. यह खाद पौधों को जरूरी न्यूट्रिएंट्स देती है और मिट्टी को सॉफ्ट बनाती है. इस कम्पोस्ट से पौधों की जड़ें मजबूत होती हैं और ग्रोथ नेचुरल तरीके से बढ़ती है.

एक्सपर्ट अंकित वर्मा के अनुसार, यदि अगर आपके पास गोबर उपलब्ध है तो यह सबसे बेहतरीन ऑर्गेनिक खाद मानी जाती है. गोबर में सूखे पत्ते और थोड़ा पानी मिलाकर ढेर बना दें. इसे छांव में रखें और समय-समय पर पलटते रहें. करीब एक महीने में यह अच्छी खाद बन जाती है. जिनके पास गोबर नहीं है, वे सिर्फ सूखे पत्तों और घास से भी लीफ कम्पोस्ट बना सकते हैं. यह खाद मिट्टी की नमी बनाए रखती है और माइक्रो ऑर्गेनिज्म को बढ़ावा देती है. इस तरह की खाद से सब्जियों और फूलों में अच्छी यील्ड मिलती है.
Add as Preferred Source on Google

एक्सपर्ट के अनुसार, कीटों से बचाव के लिए नीम आधारित पेस्टिसाइड सबसे सुरक्षित माना जाता है. नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर ठंडा कर लें. इस पानी को छानकर स्प्रे बोतल में भर लें और हफ्ते में एक बार पौधों पर छिड़काव करें. इससे एफिड्स, इल्ली और दूसरे कीड़े दूर रहते हैं. नीम का घोल पौधों को नुकसान नहीं पहुंचाता और मिट्टी की क्वालिटी भी खराब नहीं करता. यह एक नेचुरल पेस्ट कंट्रोल तरीका है जो ऑर्गेनिक गार्डनिंग में काफी असरदार साबित होता है.

इसके अलावा लहसुन और हरी मिर्च से बना घोल भी एक पावरफुल ऑर्गेनिक कीटनाशक है. 10 से 12 लहसुन की कलियां और 4 से 5 हरी मिर्च पीसकर पानी में मिलाएं. इसे रातभर छोड़ दें और अगले दिन छानकर स्प्रे करें. यह घोल कीटों को भगाने में मदद करता है. खासतौर पर पत्तियों को खाने वाले कीड़े इससे दूर रहते हैं. इस नेचुरल स्प्रे को 7 से 10 दिन के अंतर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. यह सस्ता, आसान और केमिकल फ्री समाधान है.

एक्सपर्ट के अनुसार, घर पर बनी ऑर्गेनिक खाद और कीटनाशक से गार्डनिंग करना सेहत के लिए फायदेमंद है. इससे उगाई गई सब्जियां केमिकल फ्री होती हैं और न्यूट्रिशन से भरपूर रहती हैं. मिट्टी की हेल्थ बनी रहती है और वाटर रिटेंशन भी बेहतर होता है. साथ ही पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचता. होममेड ऑर्गेनिक सॉल्यूशन अपनाकर आप कम खर्च में अच्छी गार्डनिंग कर सकते हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 18, 2025, 19:18 IST
homelifestyle
केमिकल छोड़ें, किचन वेस्ट से बनाएं ऑर्गेनिक खाद, गार्डन रहेगा हरा-भरा



