Gardening Tips: ये पौधे लाते हैं घर में धन, स्वास्थ्य और सौभाग्य!, जानिए कौनसे पौधे करेंगे आपके घर के वास्तु को सही

Last Updated:November 09, 2025, 16:56 IST
घर में सकारात्मक ऊर्जा, खुशहाली और समृद्धि लाने के लिए अपनाएँ ये 5 शुभ पौधे—तुलसी, बांस, मोगरा, मनी प्लांट और नीम. सही दिशा में लगाने से घर का वातावरण शुद्ध रहता है और परिवार में सुख-शांति बनी रहती है.
तुलसी को भारतीय परंपरा में सबसे पवित्र पौधा माना गया है, यह शुद्धता, सेहत और समृद्धि का प्रतीक है. तुलसी को घर के मुख्य द्वार के पास या उत्तर-पूर्व दिशा (ईशान कोण) में रखना शुभ होता है. माना जाता है कि तुलसी घर की नकारात्मक ऊर्जा को सोख लेती है और वातावरण में सकारात्मकता बढ़ाती है. सुबह और शाम तुलसी के पास दीपक जलाने से मानसिक शांति और सौभाग्य की प्राप्ति होती है.

बांस का पौधा दीर्घायु, सफलता और सौभाग्य का प्रतीक है, वास्तु के अनुसार इसे पूर्व या उत्तर दिशा में रखना चाहिए. बांस के डंठल की संख्या का भी विशेष महत्व है—5 डंठल स्वास्थ्य के लिए, 7 डंठल धन के लिए और 9 डंठल सौभाग्य के लिए शुभ माने जाते हैं. इसे मुख्य दरवाजे के पास सजाकर रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है और पारिवारिक एकता बढ़ती है.

मोगरा या चमेली के पौधे की सुगंध मन को शांति देती है और वातावरण को पवित्र बनाती है, इन्हें मुख्य द्वार के बाईं ओर लगाना शुभ माना जाता है. मोगरे की खुशबू को देवी लक्ष्मी के आगमन का प्रतीक माना गया है. इसके सफेद फूल घर में सौंदर्य और पवित्रता दोनों का संचार करते हैं, यह पौधा कम देखभाल में भी लंबे समय तक खिला रहता है.

अगर किसी के पास पौधों की नियमित देखभाल का समय नहीं है, तो मनी प्लांट, जेड प्लांट या स्नेक प्लांट जैसे पौधे बेहतरीन विकल्प हैं. ये न सिर्फ हवा को शुद्ध करते हैं, बल्कि घर में सकारात्मक ऊर्जा और जीवनशक्ति भी बढ़ाते हैं. इन्हें उत्तर या पूर्व दिशा में रखने से परिवार के सदस्यों के बीच सामंजस्य और प्रेम बढ़ता है.

नीम का पेड़ स्वास्थ्य और पवित्रता का प्रतीक माना जाता है, अगर घर के मुख्य द्वार के पास पर्याप्त जगह हो, तो उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में नीम का पौधा लगाना शुभ रहता है. नीम वातावरण को शुद्ध करता है, मच्छरों और कीटों को दूर रखता है और नकारात्मक ऊर्जा को घर में प्रवेश करने से रोकता है. यह पौधा घर के वातावरण में प्राकृतिक सुरक्षा कवच का काम करता है.
First Published :
November 09, 2025, 16:56 IST
homerajasthan
ये पौधे लाते है आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा और सुख-शांति, पढ़िए पूरी खबर



